हजीपुर: महिला बंदियों के लिए साॅफ्ट टाॅयज मेकर व सेलर प्रशिक्षण कार्यक्रम का डीएम ने किया उद्घाटन तथा बंदी दरबार भी लगा..
बिहार न्यूज़ लाईव डॉ० संजय( हाजीपुर) डेस्क: – मंडल कारा, हाजीपुर में जिलाधिकारी, वैशाली, यशपाल मीणा के द्वारा ग्रामीण विकास व स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (रूडसेटी) द्वारा प्रायोजित महिला बंदियों के लिए सॉफ्ट टॉयज मेकर व सेलर प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। इस प्रशिक्षण में कारा में संसीमित 35 महिला बंदियों को सॉफ्ट टॉयज मेकर व सेलर का प्रशिक्षण दिया जाएगा जो दिनांक 26 जून.2023 से 08 जुलाई 2023 तक चलेगा। इस प्रशिक्षण के लिए अग्रणी जिला प्रबंधक, वैशाली की ओर से 10 (दस) सिलाई मशीन एवं 25 ‘भारत का संविधान’ किताब मंडल कारा, हाजीपुर को उपलब्ध कराया गया है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि डेढ़ माह पूर्व जब पुलिस अधीक्षक के साथ कारा निरीक्षण के लिए आया था तब महिला वार्ड में कुछ महिला बंदियों ने व्यवसायिक प्रशिक्षण के लिए सामान उपलब्ध कराने एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कराये जाने का अनुरोध किया था तो आपका प्रशिक्षण प्रारंभ हो रहा है। उन्होंने सभी महिला बंदियों को कहा कि आप सभी मन लगाकर प्रशिक्षण को आत्मसात करें एवं बाहर निकलकर जीविका कार्यक्रम के माध्यम से या सरकार द्वारा आयोजित विभिन्न योजनाओं यथा- मुख्यमंत्री उद्यमी योजनाओं के अन्तर्गत लाभ प्राप्त कर स्वरोजगार की ओर अग्रसर हों। जिलाधिकारी ने कारा में अपनी माँ के साथ रह रहे 06 वर्ष से कम उम्र के बच्चों एवं छठ व्रती के लिए और बेहतर व्यवस्था करने का निदेश कारा अधीक्षक को दिया।
साथ ही रूडसेटी के निदेशक,सुनील कुमार को निदेशित किया कि संसीमित बंदियों को स्थानीय उपलब्ध संसाधन के आधार पर केला के चिप्स के निर्माण का प्रशिक्षण प्रदान करें। इस संबंध में कारा अधीक्षक को भी निदेशित किया गया कि मंडल कारा, हाजीपुर में केला के चिप्स निर्माण उद्योग स्थापित करने के संबंध में विभागीय सहमति एवं स्वीकृति के लिए कार्रवाई करें।
इस अवसर पर रवि रंजन कुमार, पुलिस अधीक्षक, वैशाली ने महिला बंदियों को स्वाबलंबन के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आज हमलोग सुधारात्मक न्याय प्रशासन की ओर बढ़ रहे हैं। यातना गृह की पुरानी अवधारणा के स्थान पर सुधार गृह की नई अवधारणा स्थापित हो चुकी है। सामाजिक न्याय के साथ सबके विकास का कार्य प्रशासन के सभी अंगों का मूल कर्त्तव्य बन चुका है। पुरानी बातों को छोड़कर आप सभी स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने समाज में जाकर परिवर्तन का एक उदाहरण प्रस्तुत कर सकते हैं।
उन्होंने स्थानीय कारा प्रशासन एवं रूडसेटी की टीम की प्रशंसा की। मंडल कारा, हाजीपुर में बंदी दरबार का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी, हाजीपुर के द्वारा बंदियों की समस्याओं को सुना गया एवं संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए अधीक्षक, मंडल कारा, हाजीपुर एवं प्रोवेशन पदाधिकारी, वैशाली को निदेशित किया गया। बंदी दरबार में जिलाधिकारी ने संसीमित बंदियों के शैक्षणिक स्थिति, विधिक सहायता, भोजन, चिकित्सा, जलापूर्ति तथा आवासीय स्थिति के संबंध में बंदियों से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने एक बंदी को एम.टेक. की तैयारी के लिए अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराने का निदेश कारा अधीक्षक को दिया।उन्होंने इग्नू द्वारा संचालित परीक्षा का भी निरीक्षण किया एवं शैक्षणिक परीक्षा में उत्तीर्ण एवं पूर्व प्रशिक्षित बंदियों को प्रमाण- पत्र प्रदान किया। कारा अधीक्षक, संजय कुमार ने अपने धन्यवाद ज्ञापन में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक का बंदियों के सामाजिक समायोजन के लिएआयोजित कार्यक्रम में आकर प्रोत्साहित करने के लिए आभार व्यक्त किया।
अधीक्षक, मंडल कारा, हाजीपुर द्वारा कारा में चलाये जा रहे विभिन्न शैक्षणिक एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी दी गयी। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, चित्रगुप्त कुमार, रूडसेट के निदेशक, अग्रणी जिला प्रबंधक, वैशाली, रूडसेट के वरीय संकाय, प्रधान प्रोवेशन पदाधिकारी, वैशाली, प्रोवेशन पदाधिकारी, वैशाली, उपाधीक्षक एवं सहायक अधीक्षक, मंडल कारा, हाजीपुर उपस्थित थे।
Comments are closed.