बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: मशरक
मशरक स्टेशन फीडर रोड और सिनेमा रोड मे हो रहे नाला निर्माण कार्य की गहन जांच मंगलवार को जेई चंद्रभूषण और सहायक अभियंता निशा कुमारी ने किया।इस दौरान ठीकेदार को निर्माण कार्य मे हुई त्रुटि को सुधारने का निर्देश दिया गया।और विशेष कर लेबल का ध्यान देने को कहा गया। ताकि पानी का बहाव सही दिशा मे हो सके।वही चौमुहानी के पास हौदा बनाने का निर्देश दिया गया।ताकि तीन तरफ से आए कचरे को आसानी से साफ किया जा सके और नाले को जाम होने से बचाया जा सके।मौके पर मशरक नगर पंचायत के मेयर सोहन महतो,वार्ड सदस्य सिकंदर कुमार सहित अन्य थे।
जांच के दौरान स्थानीय दुकानदार अजय कुमार सिंह, मंडल सिंह सहित दर्जनो दुकानदारो ने सिनेमा रोड के नाला निर्माण को आनन फानन मे बनाने की बात कहते हुए कहा कि अतिक्रमण को हटाकर नाला बना होता तो सड़क संकरा नही होता।नाला निर्माण के बाद स्टेशन फीडर रोड के चौमुहानी से लेकर सीताराम मार्केट तक नाला की तरफ के दुकानदार के कारण सड़क की चौराई काफी कम हो गयी है।सड़क के सटे बने नाला और उसके बाद सड़क पर दो फीट तक मिट्टी भर दी गई है।जिससे आने जाने मे लोगो को परेशानी हो रही है। हलांकि विभाग के पदाधिकारी इस मुद्दे पर कुछ भी कहने से कतरा रहे है।
Comments are closed.