समस्तीपुर: क्षत्रिय का धर्म है कि सब की रक्षा करें और अपनी आन बान और शान के लिए कभी किसी से पीछे नहीं हटे : पूर्व सांसद आनंद मोहन
क्षत्रिय का धर्म है कि सब की रक्षा करें और अपनी आन बान और शान के लिए कभी किसी से पीछे नहीं हटे : पूर्व सांसद आनंद मोहन
* तलवार हमारे आन, बान और शौर्य का प्रतीक है: आनंद मोहन
* क्षत्रिय समाज को संगठित होकर कार्य करने की जरूरत है : पूर्व सांसद आनंद मोहन
* इतिहास साक्षी है कि हम पराक्रमी कर्मवीर, धर्मवीर,सतवीर, त्याग्वीर और प्रखर स्वतंत्रता सेनानी के वंशज हैं
* क्षत्रिय चेतना मंच के तत्वावधान में आयोजित वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान जयंती समारोह को संबोधित करते हुए कही
संतोष कुमार सिंह
———————–
बिहार न्यूज़ लाइव समस्तीपुर डेस्क: समस्तीपुर (बिहार ) 22फरवरी 2024 तलवार हमारे आन,बान और शौर्य का प्रतीक है। क्षत्रिय का धर्म है कि सब की रक्षा करें और अपनी आन बान और शान के लिए कभी किसी से पीछे नहीं हटे। हमें जागरूक होना होगा और क्षत्रिय महिलाओं को भी बराबर का भागीदारी देना होगा। हमें दहेज मुक्त विवाह करना होगा तब समाज का कल्याण होगा।
आज हमें संगठित होकर काम करने की जरूरत है। हम आपस में मजबूती के साथ रहेंगे तो पूरा देश हमारे पराक्रम के साथ रहेगा। सभी क्षत्रिय चिर निद्रा को त्याग कर संगठित समाज की महत्ता को पहचानिए जिससे हमारे और हमारे नए पीढ़ियों का संस्कार, ज्ञान,पराक्रम और अधिकार बना रहे। इतिहास साक्षी है कि हम पराक्रमी कर्मवीर, धर्मवीर,सतवीर, त्याग्वीर और प्रखर स्वतंत्रता सेनानी के वंशज हैं। पृथ्वीराज चौहान, महाराणा प्रताप,राजा भरत,विश्वामित्र,युधिष्ठिर, दधीचि,सत्य हरिश्चंद्र, भीष्म,दानवीर कर्ण,वीर कुंवर सिंह आदि विश्व के सर्वश्रेष्ठ तीन धर्म हिंदू बौद्ध एवं जैन धर्म के प्रवर्तक राजपूत वंश के ही थे। भारत भूमि पर राजपूत का बहुत बड़ा योगदान है। उक्त बातें बतौर विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद आनंद मोहन ने घटहा टोल राम जानकी मंदिर परिसर में क्षत्रिय चेतना मंच के तत्वावधान में आयोजित वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान जयंती समारोह को संबोधित करते हुए कही। वहीं स्थानीय विधायक राजेश कुमार सिंह ने युवाओं,समाज के प्रबुद्ध लोगों को आगाह किया कि शिक्षा से सब कुछ संभव है।
आज हमें शिक्षित होकर समाज के हर लोगों को साथ लेकर चलने की जरूरत है,जिससे हमारा और देश का कल्याण होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षत्रिय चेतना मंच के अध्यक्ष उमाशंकर सिंह एवं संचालन मंच के सचिव चंद्रशेखर प्रसाद सिंह ने किया। आगत अतिथियों ने सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वहीं पृथ्वीराज चौहान महाराज की तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर लोगों ने उन्हें याद किया।
कार्यक्रम में बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय प्रसाद सिंह, अभियंता प्रमुख तारणी प्रसाद सिंह,डॉ अजीत कुमार सिंह, कुर्साकांटा (अररिया) के प्रखंड प्रमुख सुशील कुमार सिंह,भाई रणधीर,पूर्व जिला पार्षद रामचंद्र सिंह,पूर्व एमएलसी राणा गंगेश्वर प्रसाद सिंह, सुरेश्वर प्रसाद सिंह, नमामि गंगे जिला संयोजक भाई रणधीर धर्मवीर कुंवर,राम सिंगार सिंह, पंडित ईश्वर करूण, भाजपा दक्षिणी मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह,डॉ भूपेंद्र नारायण सिंह,प्रो संजीव कुमार,प्रो रविंद्रनाथ सिंह,अरुण कुमार सिंह,महंत शिवजी दास,जितेंद्र सिंह जीतू,डॉ समरेंद्र प्रसाद सिंह न्यूरो सर्जन,पिंकू सिंह,अरुण कुमार सिंह अधिवक्ता,चंद्रकेत सिंह पिंकू आदि ने भी संबोधित किया। क्षत्रिय चेतना मंच द्वारा आगत अतिथियों को मिथिला परंपरा के अनुसार पाग चादर और पुष्प देकर सम्मानित किया गया।
वहीं घटहाटोल निवासी समरजीत सिंह,सुशांत सिंह एवं राजेश सिंह जो पैदल राम मंदिर दर्शन में गए थे क्षत्रिय चेतना मंच द्वारा पाग,चादर,प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। मौके पर पूर्व मुखिया राम सज्जन सिंह,बीर बहादुर सिंह, ज्वाला सिंह,प्रो सुभाष चन्द्र सिंह,प्रो अशोक कुमार सिंह सहित ग्रामीण आदि उपस्थित रहे।
Comments are closed.