बिहार न्यूज़ लाइव नालंदा डेस्क: बिहारशरीफ28 जून।नालंदा जिले में जाम की समस्या से निजात दिलाने के उद्देश्य सुबह 8:00 से लेकर रात्रि 8:00 तक नूरसराय से लेकर 17 नंबर तक बड़े वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया था,
ताकि लोगों को जाम की समस्या से छुटकारा मिल सके।परंतु, एसडीओ बिहारशरीफ, डीएसपी सदर तथा यातायात नालंदा के संयुक्त हस्ताक्षर से जारी आदेश का अनुपालन करवाने में यातायात पुलिस तथा नूरसराय पुलिस पूरी तरह लापरवाह दिख रही है, जिसके कारण इस मार्ग पर धंटो जाम का नजारा देखने को मिल रहा है।
बताया जाता है कि बुधवार की संध्या 17 नंबर से लेकर के केएसटी कॉलेज ,हेगनपुरा ,ङोईया से आगे तक भयंकर जाम लगा हुआ था ,जिसके कारण इस भीषण गर्मी में लोग घंटो फंसे रहे।
सिर्फ आदेश निकालने से जाम की समस्या से निजात मिल जाएगा, क्या? जिन
फलोगों पर आदेश के अनुपालन की जिम्मेदारी दी गई है, वे विफल साबित हो रहे है तो, आखिर इन संबंधित लोगों पर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है।ईसके लिए ग्रामीणों ने एक हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर जाम की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।
बिहारन्युज/प्रमोद
Comments are closed.