बिहार न्यूज़ लाइव समस्तीपुर डेस्क: अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/शिवाजीनगर प्रखंड अंतर्गत हासोपुर बन्धार पुल के पहुंच पथ नहीं बनने के कारण लोगों को आवाजाही में कठिनाई हो रही थी।जिसको लेकर स्थानीय लोग एंव जनप्रतिनिधियों ने प्रिंट मीडिया तथा सोशल मीडिया के माध्यम से कई बार जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया था।तत्पश्चात जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह आज उक्त स्थल पर जाकर स्वयं निरीक्षण किया।
उनके साथ शिवाजीनगर बीडीओ हरि ओम शरण,सीओ प्रिया आर्यनी,एसडीओ रोसरा मो0मुस्तकीम,पुल निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।जिलाधिकारी ने स्थल निरीक्षण के उपरांत कार्यपालक अभियंता से कहा कि पहुंच पथ में पड़ने वाले जमीन से संबंधित स्थानीय किसानों से मिलकर बात करें और नियमानुसार कार्रवाई करते हुए 31दिसंबर 2023 तक अधूरे कार्य को पूरा कराएं।ताकि हर हाल में 1जनवरी 2024 से पुल पर सुचारू ढंग से आवाजाही बहाल हो सके।उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इस कार्य में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
बता दें कि पुल का निर्माण 2016 में 5 करोड़ 18 लाख के लागत से बना था।किंतु पहुंच पथ नहीं बनने से आवाजाही में काफी कठिनाई हो रही थी
जिसको लेकर कई वर्षों से जिलाधिकारी समस्तीपुर को आवेदन लिखा जा रहा था।डीएम योगेंद्र सिंह ने आज अन्य वरीय अधिकारी एवं ग्रामीणों से पहुंच पथ के बारे में जानकारी लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिया।इस क्रम में शादीपुर से बंधार तक के बांध को भी देखा।साथ ही बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया।वही रमौल में बन रहे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,शिवाजीनगर एवं डुमरा में निर्माणाधीन प्रखंड सह अंचल कार्यालय,शिवाजीनगर के बारे में भी अधिकारियों से जानकारी लिया।साथ ही दोनों स्थानों के पहुंच पथ के संबंध में अंचलाधिकारी व अनुमंडल पदाधिकारी,रोसरा को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
दूसरी ओर हासोपुर पुल के पहुंच पथ निर्माण को लेकर जिलाधिकारी के आने पर स्थानीय ग्रामीण व जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए धन्यवाद दिया है।
मौके पर अंचल निरीक्षक कपिलदेव झा, अमीन धर्मेंद्र कुमार,कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष नंदकुमार चौधरी सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
Comments are closed.