*पुष्कर नगर पालिका की साधारण सभा की होगी बैठक 15 फरवरी को
*नगर पालिका को नगर परिषद में क्रमोन्नत किये जाने का प्रस्ताव
*अजमेर चुंगी नाके के सामने स्थित पालिका स्वामित्व की भूमि के विक्रय
बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर नगर पालिका में भाजपा बोर्ड की साधारण सभा की बैठक आगामी 15 फरवरी आहूत की गई है। जिसमें प्रमुख मुद्दा नगर पालिका को नगर परिषद में क्रमोन्नत किये जाने का प्रस्ताव पारित कर राज्य सरकार को भिजवाने का रखा गया है ।पालिका बोर्ड ने बजट प्रस्ताव वित्तिय वर्ष 2024-25 के लिये अनुमानित बजट स्वीकृति व अनुमोदन समेत कुल 15 प्रस्तावों पर विचार विमर्श कर निर्णय लिया जायेगा।
पालिका के अधिशाषी अधिकारी बनवारीलाल मीणा ने बैठक का ऐजेण्डा जारी करते हुए बताया कि पालिका कार्यालय में 15 फरवरी को शाम 4.15 बजे बोर्ड की साधारण सभा आयोजित की गयी है जिसमें पुष्कर विधायक राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश सिंह रावत समेत सभी चुने गये जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।
बताया कि मिटिंग में पालिका के बजट प्रस्ताव वित्तिय वर्ष 2024-25 के लिये अनुमानित बजट स्वीकृति व अनुमोदन पर विचार एवं निर्णय, सफाई कर्मचारी सुरेन्द्र सिंह रावत के निलंबन, वार्षिक निविदाओं, सावित्री मंदिर पहाड़ी के नीचे बनी पालिका की दुकानों के विक्रय, खसरा नं. 815 को समेकित करते हुए तैयार की गई
एकीकृत योजना हेतु मास्टर प्लान में संशोधन एवं योजना के अनुमोदन किये जाने का प्रस्ताव पारित कर राज्य सरकार को भिजवाने के अलावा सोलिड वेस्ट मेनेजमेंट, प्लास्टिक वेस्ट मेनेजमेंट, प्लास्टिक उपयोग विक्रय भण्डारण, अस्थाई अतिक्रमण, सी.एण्ड.डी. वेस्ट के संबंध में दण्डिक कार्यवाही के प्रावधान बनाने, अजमेर चुंगी नाके के सामने स्थित पालिका स्वामित्व की भूमि के विक्रय, विभिन्न विकास कार्यो के लिए सरकार से बजट की मांग, पालिका के कचरा निस्तारण के पश्चात उत्पादित खाद के मूल्य निर्धारिण, गौमुख कुण्ड हेतु सीढि़ निर्माण, पालिका के गत वर्षो के अंकेक्षण रिपोर्ट, अंबेडकर भवन व दाधीच भवन के पीछे स्थित पालिका भूमि की किराया दर निर्धारण करने, नेहरू पार्क के सौन्दर्यकरण पर होने वाली व्यय राशि की प्रशासनिक एवं वित्तिय स्वीकृति के साथ साथ संतोषी माता ढाणी स्थित झुंझारजी के स्थान पर बरामदा निर्माण कार्य पर होने वाली व्यय राशि की प्रशासनिक एवं वित्तिय स्वीकृति पर विचार विमर्श कर निर्णय लिया जायेगा।
Comments are closed.