भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव। गुरुवार को पिछड़ा आयोग के सदस्य देवमुनि यादव और बीरेंद्र कुशवाहा का नारायणपुर स्थित कोशी स्नातक कार्यालय में स्वागत और अभिनंदन युवा राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ नीतेश कुमार यादव द्वारा किया गया ।आयोग के सदस्य ने बताया कि केवानी जाति का पूरे बिहार में सर्वेक्षण चल रहा है । उसी सिलसिले में आयोग के सदस्य सर्वे कर रहे हैं । जिसका रीपोर्ट सरकार को सौंपा जाएगा ।जिससे केवानी जाति के लोगों को जाति प्रमाण पत्र निर्गत हो सके और राज्य सरकार द्वारा उसके उन्नति के लिए योजना बनाई जा सके ।इस अवसर पर डॉ नीतेश कुमार यादव ने बताया कि यह सरकार सर्वेक्षण करवा कर पिछड़ी जातियों को आरक्षण का लाभ दिलवायेगी ।
इस अवसर पर नवगछिया जिला अध्यक्ष अलखनिरंजन पासवान , अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार नागर,खरीक प्रखंड अध्यक्ष सुबोध यादव, अतिपिछड़ा नवगछिया जिला अध्यक्ष मनोज कुमार मंडल ऊर्फ महेश फौजी, आजाद अंसारी, गुलाब सिंह निषाद, दिलखुश यादव, अजीत कुमार यादव सैकड़ों राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
Comments are closed.