*दूल्हा आईएएस एक करोड़ का”
स्वयसेवको ने किया नाटक का मंचन
फोटो 03 नाटक करते स्वयंसेवक
बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क छपरा कार्यालय।
रविवार को राष्ट्रीय सेवा योजना, जय प्रकाश विश्वविद्यालय,छपरा के पूर्व स्वयंसेवकों द्वारा छपरा कचहरी स्टेशन से दहेज प्रथा के खिलाफ दूल्हा बाजार रैली का आयोजन किया गया,रैली रेलवे स्टेशन से प्रारंभ होकर गंगा सिंह कॉलेज होते हुए नगर पालिका चौक पहुंच कर दहेज प्रथा के विरोध में एक झांकी दिखाई ।
जिस झांकी का शीर्षक “दूल्हा बाजार” था इस कार्यक्रम के आयोजक एन एस एस के स्वयं सेवक और पूर्व स्वयं सेवकों द्वारा किया गया,जिसमे मुख्य रूप में कुमारी अनीशा,प्रिंस और मकेशर पंडित और उनके सहयोगी तैयारी किया गया। कार्यक्रम में युवाओं के द्वारा शहर के नगर पालिका चौक पर दूल्हा बाजार लगाकर समाज में फैली सामाजिक कुरीति दहेज प्रथा पर बार किया गया जिसमें यह दिखाया गया कि कैसे दहेज प्रथा में लड़कों की बोली लगती है जिसमें आ इ एस 1 करोड़ डॉक्टर एक करोड़ बैंक पी ओ 50 लाख पुलिस ऑफिसर 20 लाख शिक्षक 10 लाख प्राइवेट जॉब 5 लाख एवं रोजगार को भी 3 लाख देकर खरीदना पड़ता है ऐसे में गरीब माता-पिता पैसे के अभाव में अपनी बच्चियों की शादी नहीं कर पाते हैं
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व सम्नवयक डॉक्टर विद्या वाचस्पति त्रिपाठी एवं वर्तमान समन्वयक प्रोफेसर हरिश्चंद्र ने उपस्थित होकर युवाओं का हौसला बढ़ाया मौके पर डॉ विद्या वाचस्पति त्रिपाठी ने कहा कि वर्तमान समय में दहेज प्रथा एक बहुत बड़ी सामाजिक कुरीति का रूप ले चुकी है जिससे आने वाले समय में हमें बच्चियो की शादी में बहुत बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा अतः हमें जरूरी हैइस समस्या को जड़ से मिटाने की दूल्हा बाजार में विभिन्न युवाओं ने दूल्हे का रूप धारण कर अपनी भूमिका निभाई जिसमें मुख्य रूप से अनु कुमारी अंजली कुमारी प्रियंका कुमारी निभा कुमारी निधि कुमारी आशीष कुमार मणि कुमार अंशु कुमार मोहित कुमार सूरज कुमार गौरी कुमारी गिरजा कुमारी आशीष कुमार कृष कुमार प्रकाश कुमार सहित दर्जनों बच्चों ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई।
Comments are closed.