बिहार न्यूज़ लाईव अररिया डेस्क: प्रतिनिधि,भरगामा. / भरगामा प्रखंड क्षेत्र के विषहरिया,विरनगर पूरब,विरनगर पश्चिम,खुटहा बैजनाथपुर,धनेश्वरी ग्राम पंचायतों में कार्य दिवस के दिन और कार्य अवधि के दौरान पंचायत कार्यालय का ताला नहीं खुलने से ग्रामीण काफी परेशान हैं. ग्रामीणों की शिकायत पर 27 अगस्त मंगलवार को 11 बजकर 47 एएम पर विषहरिया पंचायत कार्यालय व आरटीपीएस काउंटर,12 बजकर 49 पीएम में विरनगर पूरब पंचायत कार्यालय व आरटीपीएस काउंटर,01 बजकर 07 पीएम में विरनगर पश्चिम पंचायत कार्यालय व आरटीपीएस काउंटर,02 बजकर 13 पीएम में खुटहा बैजनाथपुर पंचायत सरकार भवन व आरटीपीएस काउंटर,02 बजकर 38 पीएम में धनेश्वरी पंचायत कार्यालय व आरटीपीएस काउंटर का जायजा लिया गया तो उक्त कार्यालय पूर्ण रूपेण बंद पाया गया. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि उपरोक्त पंचायतों में बनाए गए पंचायत कार्यालय आए दिन कार्य अवधि के दौरान भी बंद रहता है. पंचायत कार्यालय न खुलने के कारण ग्रामवासियों को छोटे-छोटे कार्यों के लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है. बताया कि ग्राम पंचायत कार्यालय को नियमित सरकारी अवकाश को छोड़कर कार्यालय खोलने का प्रावधान है
,लेकिन विषहरिया,विरनगर पूरब,विरनगर पश्चिम,खुटहा बैजनाथपुर,धनेश्वरी ग्राम पंचायत कार्यालय में लगातार लटकते ताले पंचायत सचिव,तकनीकि सहायक,कार्यपालक सहायक,लेखापाल,पंचायत रोजगार सेवक,आवास सहायक,विकास मित्र,किसान सलाहकार आदि की लापरवाही को उजागर कर रहा है कर्मियों की लापरवाही के कारण सरकारी योजनाएं कमरे में कैद है. ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं की जानकारी एवं उसका लाभ नही मिल पाने से वे असमंजस की स्थिति में है. बता दें कि विषहरिया पंचायत के ग्रामीण तसीरउद्दीन,नोमान,मंजूर आलम,युसूफ,असनेम,जाबिर आदि ने बताया है कि इस कार्यालय में उद्घाटन के बाद से आज तक कोई कर्मी नहीं बैठा है. बताया कि बीते वर्ष इस कार्यालय का मरमत्तीकरण कार्य एवं रखरखाव हेतु लाखों रूपये की निकासी की गई है,लेकिन आजतक इस कार्यालय का मरमत्तीकरण कार्य नहीं किया गया है. इस संबंध में पंचायत सचिव बबलू पंडित ने बताया कि पंचायत कार्यालय की स्थिति ठीक नहीं है इसीलिए वहां कर्मी नहीं बैठ रहे हैं,कार्यालय मरमत्तीकरण के संबंध में बताया कि पूर्व मुखिया व पूर्व पंचायत सचिव के द्वारा 2 लाख 74 हजार रूपये की निकासी की गई है,लेकिन उस राशि का हिसाब उन्हें आजतक नहीं मिला है,जिसके कारण उक्त कार्यालय का मरमत्तीकरण कार्य बाधित है.
वहीं इस संबंध में पूर्व मुखिया प्रतिनिधि नोरेज आलम ने बताया कि मेरे ऊपर लगाए गए आरोप बेबुनियाद है,कहा कि मेरे कार्यकाल में किसी प्रकार का कोई अवैध निकासी नहीं किया गया है. वहीं विरनगर पूरब के ग्रामीण आशीष कुमार साह,गजेंद्र भगत,संदीप कुमार,सुनील गुप्ता आदि ने बताया कि पंचायत कार्यालय व आरटीपीएस काउंटर में फिलहाल नशेरियों का अड्डा बना हुआ है,कहा कि इस कार्यालय में वर्षों से कचरा का ढेर लगा हुआ है,हमलोग पंचायत प्रतिनिधि व प्रखंड प्रशासन से लगातार कार्यालय बंद रहने की शिकायत करके थक चुके हैं,लेकिन आज तक कोई सुनवाई या कार्रवाई नहीं हुई है. इस संबंध में पंचायत सचिव सरोज कुमार का कहना है कि सभी कर्मियों को पंचायत कार्यालय में बैठने के लिए कहा गया है. वहीं विरनगर पश्चिम के ग्रामीण जमशेद आलम,मोहम्मद मुस्तकीम,मोहम्मद जावेद,मुन्ना यादव,अरविन्द राम आदि ने बताया कि पंचायत कार्यालय का स्थिति काफी जर्जर है,यहां कोई भी कर्मी नहीं बैठते हैं,जिसके कारण हमलोगों को प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है. इस संबंध में पूछने पर पंचायत सचिव सरोज कुमार ने बताया कि पंचायत कार्यालय का मरमत्तीकरण कार्य चल रहा है
,इसलिए कार्यालय बंद रहता है. वहीं खुटहा बैजनाथपुर पंचायत के ग्रामीण सुमन कुमार सुमन,पंकज कुमार,संजीत पासवान,मदन पासवान,पवन मेहता,मंटू मेहता आदि ने बताया कि पंचायत कार्यालय में घुसने के बाद पता चलता है कि किसी भूत बंगला में तो नहीं आ गए हैं,बताया कि कार्यालय को देखने से ऐसा लगता है कि कई वर्षों से इस कार्यालय की साफ-सफाई व रंग-रोगन नहीं किया गया है. बताया कि यहां के कर्मी अपनी मनमर्जी से पंचायत कार्यालय का ताला खोलते और बंद करते हैं जिसके कारण यहां के ग्रामीणों का कोई कार्य इस कार्यालय में नहीं हो पा रहा है. इस संबंध में पंचायत सचिव सनम उरांव ने बताया कि जल्द हीं पंचायत कार्यालय का मरमत्तीकरण कार्य कर सभी कर्मियों को बैठाया जायेगा.
वहीं धनेश्वरी पंचायत के ग्रामीण अनमोल पासवान,भगवानी मंडल,राजू मंडल,दीपक मंडल,मुकेश यादव आदि ने बताया कि हमलोग पिछले कई दिनों से पंचायत कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं,लेकिन पंचायत कार्यालय में कार्य अवधि के दौरान भी ताला हीं लटका मिलता है,जिसके कारण हमलोगों का विभिन्न कार्य प्रभावित हो रहा है. इस संबंध में पूछे जाने पर फारबिसगंज एसडीएम शैलजा पाण्डेय ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. सरकारी कार्यों में शिथिलता,लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.