बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क:अमनौर (सारण) अमनौर प्रखंड के अमनौर हरनारायण पंचायत के प्राथमिक विद्यालय अमनौर अगुआन अनुसूचित जाति टोला के प्रांगण में नशा उन्मूलन सह जागरूकता अभियान को लेकर रविवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिस कार्यक्रम अध्यक्षता विमल सिंह ने किया।नशा उन्मूलन के संरक्षक प्रियरंजन सिंह युवराज ने कहा की नशा युवा पीढ़ी के भविष्य को अंधकार में ले जा रहा है।नशे का शिकंजा नशा एक धीमा जहर है।इसके सेवन से मनुष्य का जीवन अंधकार में दब जाता है। आज की युवा पीढ़ी शराब तंबाकू चरस अफीम आदि सहित अन्य नशीले पदार्थों के सेवन कर रहे हैं। नशा न केवल व्यक्ति का शरीर एवं मानसिक नुकसान करता है बल्कि उसके परिवार को पतन की ओर धकेल देता है।समाज में अपराध की मुख्य वजह नशा ही माना गया है।अध्यक्ष के द्वारा सभी को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया।वही कार्यक्रम के तहत छात्रों को कॉपी,कलम का वितरण भी किया गया। नशा उन्मूलन के अध्यक्ष बिमल सिंह ने कहा कि नशा समाज के लिए एक अभिशाप है। नशे की लत है ऐसी जो किसी के जिंदगी नर्क कर देती है।
हमें नशा मुक्त भारत को बनना है।वही कोषाध्यक्ष प्रभात सिंह ने कहा कि इस नशा उन्मूलन अभियान को जन जन में क्रांति ला देंगे। जीवन में अगर स्वस्थ रहना है तो नशे से हमें दूर रहना है। दुनिया में कोई भी कार्य असंभव नहीं है नशा भी छोड़ा जा सकता है इसके लिए दृढ़ संकल्प लेना जरूरी है।संयोजक राकेश सिंह ने कहा की व्यक्ति मनोरंजन के तौर पर नशे की शुरुआत करता है लेकिन बाद में यह आदत में शुमार हो जाता है जिसे पूरे परिवार के मानसिक स्थिति के साथ-साथ आर्थिक स्थिति भी खराब हो जाती है।.
सचिव पंकज मिश्रा ने कहा की जिला प्रशासन से हम आग्रह करते हैं कि इस पर शक्ति से प्रतिबंध लगाया जाए।हमारे आने वाले पीढ़ी खराब न हो।नशा से शरीर में अनेक बीमारी से ग्रसित हो जाता है ।एक सुखी परिवार आर्थिक स्थिति से नष्ट हो जाता है।उक्त मैके पर समाजसेवी कुलदीप महासेठ,कोषाध्यक्ष प्रभात सिंह, करण सिंह,आनंद कुमार राय,रजनीश राय,सुरेंद्र राम, वीरेंद्र राम, निरंजन कुमार, विश्वनाथ राय,उमेश राम, सूरज कुमार, विक्रमा राम समेत आदि मौजूद थे।
Comments are closed.