फ़ोटो 02 प्रेस वार्ता करते जितेंद्र स्वामी
बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: माँझी। जुमलेबाजों को देश की जनता ने परख लिया है अब उनकी पोल खुल गई है तथा आसन्न लोकसभा चुनाव में केन्द्र में इण्डिया गठबंधन की सरकार बनना तय है।
यह बातें महाराजगंज लोकसभा के पूर्व प्रत्यासी व वरीय राजद नेता जीतेन्द्र स्वामी ने माँझी के चौबाह स्थान गाँव में पूर्व मुखिया नवरत्न प्रसाद के आवासीय परिसर में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहीं। उन्होंने कहा कि इस बार का चुनाव राम के पुजारी और राम के ब्यापारी के बीच हो रहा है। इस बार राम के ब्यापारियों को भगवान श्री राम का सहारा भी नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि महाराजगंज के पुराने तमाम राजनीतिक,सामाजिक व जातीय समीकरण ध्वस्त हो गए हैं तथा कांग्रेस प्रत्यासी आकाश प्रसाद सिंह डेढ़ लाख से अधिक मतों से चुनाव जीतकर सांसद बनेंगे। महाराजगंज के वर्तमान सांसद को उन्होंने सर्वाधिक अक्षम सांसद बताते हुए कहा कि इस बार उनको क्षेत्र की जनता नकार चुकी है।
उन्होंने दावा किया कि यदि पूर्व सांसद उमाशंकर सिंह आज जीवित होते तो भोजपुरी भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल कर लिया गया होता। वर्तमान सांसद को उन्होंने अपने कार्यकाल में किये गए विकास कार्यों से जनता को अवगत कराने की चुनौती दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान सांसद यदि काबिल होते तो आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा में भीड़ जुटाने के लिए लोगों को पाँच पाँच सौ रुपये देकर खोजना नही पड़ता। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर ने महाराजगंज को जो सम्मान दिया उसे सीग्रीवाल जी ने मिट्टी में मिला दिया।
उन्होंने कहा कि आकाश प्रसाद की जीत के साथ ही महाराजगंज के लोगों को एक अतिरिक्त राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह के कोष का भी लाभ मिलेगा। एक सवाल के जबाब में उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर जी के बाद एकमात्र नेता लालू प्रसाद हैं जिनका अपना जनाधार है। उन्होंने दावा किया कि सारण सीट से डॉ रोहिणी आचार्य की जीत सुनिश्चित है। प्रेस वार्ता में समाजवादी नेता पृथ्वीनाथ सिंह,सुरेन्द्र सिंह,कमलदेव यादव,उद्धव यादव,भोला यादव,शाहिद हुसैन,अंजनी शर्मा तथा नसीम अहमद समेत अनेक कार्यकर्ता आदि मौजूद थे।
Comments are closed.