समस्तीपुर: खानपुर प्रखंड मुख्यालय के सभागार में सरस्वती पूजा को लेकर थानाध्यक्ष ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों के साथ किया शांति समिति की बैठक।
थानाध्यक्ष मो0 फहीम ने शांति समिति बैठक के दौरान कहा की सरस्वती पूजा में डीजे पर पूर्ण रूपेण रहेगी प्रतिबंध।
थाना क्षेत्र के सभी चौक चौराहों व पूजा पंडालों के आस पास नशेड़ियों व उपद्रवियों पर खानपुर पुलिस की रहेगी पौनी नजर।
बिहार न्यूज़ लाइव समस्तीपुर डेस्क अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर थाना क्षेत्र में आगामी सरस्वती पूजा को लेकर प्रखंड मुख्यालय के सभागार में थानाध्यक्ष मो0 फहीम की अध्यक्षता में संयुक्त रूप से स्थानीय जनप्रतिनिधियों एंव गणमान्य लोगों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित कर थाना क्षेत्र वासियों को शांतिपूर्ण माहौल में माँ शारदे की पूजा अर्चना करने का अपील किये।वही बैठक के दौरान उन्होंने ने कहा कि वरीय पदादिकारी के आदेशानुसार सरस्वती पूजा में पूर्ण रूपेण डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगाया गया है।वही अपर थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बैठक में उपस्थित लोगों से शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में सरस्वती पूजा मनाने की अपील किये।साथ ही उन्होंने कहा कि पूजा अर्चना व मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे पर पूर्ण रूपेण प्रतिबंध रहेगा।
तथा पूजा स्थल के आस पास हुड़दंगियों व नशेड़ियों एंव शराब कारोबारियों पर खानपुर पुलिस की पौनी नजर रहेगी।तथा पूजा के क्रम में किसी भी तरह की घटना होने की सम्भावना पर इसकी सूचना पुलिस को देने के लिये लोगों से अपील किये।वही बैठक के अंत में फिर से याद दिलाते हुये थानाध्यक्ष मो0 फहीम ने जनप्रतिनधियो व गन्मामय लोगो से अपील किये की माँ शारदे की मूर्ति विसर्जन एंव जुलूस के दौरान मंदिर,मस्ज़िद,स्कूल,जैसे धार्मिक उन्माद फैलाने वाले व अश्लील गाना बजाने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।वही उन्होंने कहा की पूजा समिति के सदस्यों को लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा एवं मूर्ति विसर्जन जुलूस का रूट चार्ट बताना होगा।ताकि पुलिस पदाधिकारी विसर्जन में पहुच सके।वही थानाध्यक्ष श्री फहीम ने यह भी कहा कि माँ शारदे की पूजा अचर्ना करने वाले जिन लोगों ने लाइसेंस नहीं लिया है।
वह लिखित आवेदन देकर लाइसेंस प्राप्त कर ले।उन्होंने कहा की पूजा के दौरान नशेड़ियों व किसी भी तरह की असामाजिक तत्व पर खानपुर पुलिस की पैनी नजर बनी रहेगी।उन्होंने आगे यह भी बताया कि थाना क्षेत्र में पूजा स्थल के आस पास सादे लिवास में भी पुलिस फोर्स की तैनाती की जायेगी।वही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम भी किया जा रहा है ताकि किसी भी प्रकार का कोई गड़बड़ी नहीं हो सके।साथ उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी किये जाने पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
बैठक में पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह,पूर्व जदयू प्रखंड अध्यक्ष श्रीकांत सिंह,वारिसनगर विधायक प्रतिनिध मनोज कुमार,मुखिया अरुण कुमार सिंह,प्रभारी प्रधान सहायक धर्मवीर प्रसाद,मुखिया अमरजीत प्रसाद सिंह,पंचायत समिति राजो राय,प्रखंड पंचायती राज पदादिकारी संजीव कुमार सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Comments are closed.