अजमेर: भगवान श्री राम की बरात बैण्ड बाजों के साथ निकाली…

Rakesh Gupta

 

*नगर में राम जी की बरात निकली*
* भगवान श्री राम की बरात बैण्ड बाजों के साथ निकाली
* जगह जगह फूलों से ज़बरदस्त स्वागत किया

बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क:  पुष्कर/अजमेर(हरिप्रसाद शर्मा) तीर्थराज पुष्कर में रामलीला दो जगहों पर हो रही है । नगर की रामलीलाएँ छोटी व बड़ी बस्ती में हो रही हैं । मंगलवार को बड़ी बस्ती ब्रह्म चौक से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की बरात निकाली गई । बरात बैण्ड बाजों के साथ के साथ निकाली गई । जिसमें सैकड़ों लोगों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया ।

 

बरातियों में महिलाएँ भी शामिल हुए हैं । भगवान राम की बरात नगर में भ्रमण कर पुनः ब्रह्म चौंक पहुँची । भगवान राम की बरात का फूलों की वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया साथ ही बरातियों का भी फ़्रूटी आदि पिला कर इनका भी स्वागत किया । रामलीला में ज़बरदस्त भीड़ देखी गई । मंगलवार को रावण भी अपना प्रदर्शन करेगा। भगवान राम की बरात के साथ लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न भी बरात में शामिल थे ।

 

 

Share This Article