नगरा प्रखंड मुख्यालय में सार्वजनिक शौचालय बना हुआ बेकार, लोग करते है खुले में शौच.
मुख्यालय परिसर के विभिन्न कार्यालय के इर्द गिर्द लगा कूड़े कचरे व गंदगी का अंबार, अधिकारी मौन
फोटो
बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: नगरा।प्रखंड क्षेत्र में स्वच्छ मिशन के तहत अभियान चलाकर स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए हर घर गरीबों को शौचालय बनाने के लिए राशि देकर शौचालय बनवाकर इस अभियान को सफल बनाया गया है,लेकिन दूसरी तरफ नगरा प्रखंड मुख्यालय प्रशासन स्वच्छता को लेकर बेपरवाह बनते हुए नज़र आ रहा है.जिसके वजह से कि नगरा प्रखंड मुख्यालय स्थित बना सार्वजनिक शौचालय भी बेकार पड़ने के साथ ही स्वच्छता अभियान को मुंह चिढ़ाता हुआ नजर आ रहा है.उक्त शौचालय पूरी तरह से टूट–फूट जाने के साथ ही शौचालय में पूरे गंदगी का अंबार लगा हुआ है.शौचालय का मुख्य गेट टूटा है,अंदर गंदगी का अंबार लगा है ,परिसर में पूरा जंगल से पट गया है.सार्वजनिक शौचालय उपयोग में नहीं होने के वजह से प्रखंड में कार्य के लिए आए लोग इधर उधर शौच करने के लिए मजबूर है लेकिन इसे लेकर जिम्मेदार प्रखंड प्रशासन की कोई चिंता तक नहीं है.वहीं प्रखंड में कार्य के लिए आए लोगो ने कहा की स्वच्छता के प्रति जब प्रखंड अधिकारी ही गंभीर नहीं हैं.तो आम लोगों से क्या अपेक्षा कर सकते हैं.पूरे प्रखंड और अंचल कार्यालय के इर्द-गिर्द गंदगी का अंबार लगा हुआ है.इससे देख कर पता चलता है की पदाधिकारी इस ओर गंभीर नहीं है.कार्यालय में विभिन्न गांव से पहुंचे अपने अपने कार्य को लेकर लोगो खुले में शौच करते हैं.क्योंकि कार्यालय स्थित बना सार्वजनिक शौचालय बेकार अवस्था में है. वहीं यहां बताते चले की पूर्व सीओ द्वारा परिसर में ही चार वाहन को जब्त कर लगाया गया है जिससे और स्थिति दयनीय है.
क्या कहते है बीडीओ.
शीघ्र ही अभियान चलाकर प्रखंड कार्यालय की साफ-सफाई कराई जाएगी इसके साथ ही टूटे हुए सार्वजनिक शौचालय की मरम्मत कराकर इसे चालू करवा दिया जायेगा.इसके बाद नियमित साफ सफाई की व्यवस्था की जाएगी.जिससे कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़े.
प्रशांत कुमार ,
बीडीओ , नगरा सारण
Comments are closed.