बिहार न्यूज़ लाइव वाराणसी डेस्क : वाराणसी| श्री काशी विश्वनाथ धाम के ठीक बगल में स्थित माँ कालरात्रि का हरियाली श्रृंगार किया गया| हरियाली श्रृंगार के लिए माँ के दरबार कि भव्य सजावट की गई थी| मन्दिर परिसर को विविध प्रकार के फूलों और रंग-बिरंगे विद्युत झालरों से सजाया गया था|
भोर में माँ को नूतन वस्त्र धारण कराये गये|संध्याकाल में नवरत्न जडित हार, नथिया,मांगटिका पहनाकर गुलाब, गेंदा, बेला और रजनीगंधा के मालाओं से माँ का भव्य श्रृंगार किया गया|
माँ के हरियाली श्रृंगार के दर्शन के लिए भक्तों का तांता सुबह से लेकर मध्य रात्रि तक जारी रहा| मन्दिर का चहुंओर भक्तों द्वारा लगाये गये माँ कि जयकारे से गूंजता रहा| भजन गाकर कलाकारों ने मां को स्वरांजलि भेंट कि|
वाराणसी| श्री काशी विश्वनाथ धाम के ठीक बगल में स्थित माँ कालरात्रि का हरियाली श्रृंगार किया गया| हरियाली श्रृंगार के लिए माँ के दरबार कि भव्य सजावट की गई थी| मन्दिर परिसर को विविध प्रकार के फूलों और रंग-बिरंगे विद्युत झालरों से सजाया गया था|
भोर में माँ को नूतन वस्त्र धारण कराये गये|संध्याकाल में नवरत्न जडित हार, नथिया,मांगटिका पहनाकर गुलाब, गेंदा, बेला और रजनीगंधा के मालाओं से माँ का भव्य श्रृंगार किया गया|
माँ के हरियाली श्रृंगार के दर्शन के लिए भक्तों का तांता सुबह से लेकर मध्य रात्रि तक जारी रहा| मन्दिर का चहुंओर भक्तों द्वारा लगाये गये माँ कि जयकारे से गूंजता रहा| भजन गाकर कलाकारों ने मां को स्वरांजलि भेंट कि|
Comments are closed.