भागलपुर: श्रावणी मेले में सुल्तानगंज आने वाले कांवरियों को अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए रेल प्रशासन कर रहा हैं व्यापक इंतजाम…
भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव। विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले में सुल्तानगंज आने वाले कांवरियों को अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए रेल प्रशासन व्यापक इंतजाम कर रहा है। मेला 4 जुलाई से शुरू होगा और दो महीने तक चलेगा।रेल प्रशासन ने सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पर नहीं रुकने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों को सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पर रोकने का निर्णय लिया है.
इससे कांवरियों को सुल्तानगंज आने-जाने में आसानी होगी।इसके अलावा सावन मेला में आसनसोल से पटना के लिए सप्ताह में बुधवार और सोमवार को मेला स्पेशल ट्रेन चलेगी।जबकि यह स्पेशल ट्रेन गुरुवार और मंगलवार को पटना से आसनसोल के लिए चलेगी। इसके अलावा मेला अवधि के दौरान किऊल-जमालपुर डेमू पैसेंजर ट्रेन को सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन तक चलाया जायेगा।
डीआरएम विकास चौबे ने कहा कि श्रावणी मेले में कांवरियों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।उन्होंने कहा कि कांवरियों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गयी हैं।रेलवे प्रशासन ने कांवरियों से अपील की है कि वे केवल ट्रेनों में यात्रा करें और सड़क मार्ग से यात्रा करने से बचें।इससे यातायात सुगम होगी और भीड़ से बचने और कांवरियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।
*श्रावणी मेला के दौरान ये ट्रेनें सुल्तानगंज स्टेशन पर रुकेंगी:–*
यशवंतपुर-भागलपुर एक्सप्रेस
भागलपुर-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस
मालदा-आनंद विहार साप्ताहिक एक्सप्रेस
कामाख्या-गया साप्ताहिक एक्सप्रेस
अगरतला-देवघर एक्सप्रेस..
Comments are closed.