पर्यटक की भूमिका आर्थिक,सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण होती है : संतोष कुमार सिंह
* विद्यापति धाम परिसर मे विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
■ आगामी 14 दिसंबर 2024 को सिविल कोर्ट परिसर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायार्थियों को भाग लेने का किया आह्वान
समस्तीपुर/दलसिंहसराय। पर्यटन की भूमिका सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। खासकर एक विकासशील देश के लिए पर्यटन को राजस्व और रोजगार सृजन का स्रोत माना जाता है।
उक्त बातें राष्ट्रीय एंव राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार एंव अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति दलसिंहसराय की ओर से विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर विद्यापति धाम मंदिर परिसर में आयोजित विधिक जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पैनल अधिवक्ता संतोष कुमार सिंह ने कही ।
श्री सिंह ने आगे कहा कि आर्थिक रूप से पर्यटन की भूमिका एक विकासशील देश के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होती है क्योंकि यह विकासशील देशों की आय का प्रमुख स्रोत है जिसके बल पर विकासशील देश अपने नागरिकों के लिए रोजगार सृजन के अवसर प्रदान करता है। आगे कहा कि अतंरराष्ट्रीय समुदाय के भीतर पर्यटन की भूमिका के बारे में जागरूकता को बढ़ाना है ।
साथ ही पर्यटन दुनियाभर में सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक और आर्थिक मूल्यों को प्रभावित करता है । मनोरंजन और नई-नई चीज़ों, संस्कृतियों को जानने के साथ ही यह देश को आर्थिक रूप से भी मजबूत बनाता है । साथ ही रोजगार, संबंधों में भी नई संभावनाएं बनती हैं । वहीं लोक अदालत की महत्ता पर भी प्रकाश डाला । कार्यक्रम को पीएलवी जितेन्द्र कुमार सिंह, दीपक कुमार गिरि, जवाहर गिरि, राकेश कुमार, अमरनाथ गिरि, कांग्रेस भगत, जीवनी देवी, नीतू कुमारी, कामाख्या कुमार, राम चंद्र पासवान, संजय कुमार सिंह समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।
Comments are closed.