देश का विकास के लिए पर्यटन की भूमिका सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण होती है :संतोष कुमार सिंह

Rakesh Gupta

 

■ विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर को संबोधित करते हुए पैनल अधिवक्ता ने कही

 

दलसिंहसराय/ विद्यापतिनगर (समस्तीपुर) राष्ट्रीय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार शशिकांत राय, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, अनुमंडल विधिक सेवा समिति एवं अखिलेश प्रताप सिंह, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सह समिति के सचिव के कुशल मार्गदर्शन में बुधवार को विश्व पर्यटन दिवस का आयोजन विद्यापतिधाम मंदिर परिसर  विद्यापतिनगर में किया गया । इस अवसर पर आयोजित विधिक जागरूकता शिविर में पैनल अधिवक्ता संतोष कुमार ने बताया कि पर्यटन की भूमिका सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण होती है।

 

खासकर एक विकासशील देश के लिए पर्यटन को राजस्व और रोजगार सृजन का स्रोत माना जाता है।  श्री सिंह ने आगे कहा कि आर्थिक रूप से पर्यटन की भूमिका एक विकासशील देश के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होती है क्योंकि यह विकासशील देशों की आय का प्रमुख स्रोत है , जिसके बल पर विकासशील देश अपने नागरिकों के लिए रोजगार सृजन के अवसर प्रदान करता है। आगे कहा कि अतंरराष्ट्रीय समुदाय के भीतर पर्यटन की भूमिका के बारे में जागरूकता को बढ़ाना है । साथ ही  पर्यटन  दुनियाभर में सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक और आर्थिक मूल्यों को प्रभावित करता है ।

मनोरंजन और नई-नई चीज़ों, संस्कृतियों को जानने के साथ ही यह देश को आर्थिक रूप से भी मजबूत बनाता है , साथ ही रोजगार, संबंधों में भी नई संभावनाएं बनती हैं , इस अवसर पर उन्होंने विद्यापतिधाम मंदिर का ऐतिहासिक जानकारी भी आमलोगों को दिया, आमलोगों को उन्होंने सामान्य कानून की जानकारी के साथ साथ मौलिक कर्तव्यों की भी जानकारी दिया। पी एल वी जितेन्द्र कुमार सिंह, पुकार गिरि, उदय कुमार सिंह, शंकर झा, कामेंद्र ठाकुर, चंदन झा , मुकेश कुमार , मुन्नी चौधरी, दीपक कुमार गिरि, अशोक कुमार गिरि, चंद्रा  बाबा, बबलू भगत, रवि शंकर कुमार, पवन कुमार, रविन्द्र कुमार सिंह, राजन कुमार समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे । जबकि शिविर की अध्यक्षता परिषद के  कोषाध्यक्ष  मनीष  कुमार गिरि ने किया।

Share This Article