चुनाव जीतने वाले को ही दिया जाएगा टिकट, कोई और मानदंड नहीं – गहलोत *

Rakesh Gupta

*सिर्फ विनिबिलिटी ही जीतने का मानदंड होगा

जयपुर/(हरिप्रसाद शर्मा)कांग्रेस पार्टी की जयपुर में हो रही चुनाव समिति की बैठक शनिवार को हो गई है। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मीडिया से बात की। इस दौरान गहलोत ने कहा कि जीतने वाले उम्मीदवारों को टिकट दिया जाएगा, सिर्फ विनिबिलिटी ही जीतने का मानदंड होगा। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में एक 90 साल के नौजवान है, वह भी चुनाव जीत गए। इसलिए, पहला और आखिरी मानदंड विनिबिलिटी रहेगा, जो जीतेगा टिकट उसे ही मिलेगा।

इधर, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि 25 से 27 अगस्त तक पीईसी सदस्य 2-2 के ग्रुप में जिलों में जाएंगे और जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में शामिल होंगे। वहां पर भी टिकट दावेदार अपने आवेदन दे सकते हैं। पीसीसी सदस्य अपनी राय से कैंडिडेट के नाम प्रदेश कांग्रेस कमेटी को दे सकते हैं। डोटासरा ने कहा- इसके बाद स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष गौरव गोगोई जयपुर आएंगे। 28 से 31 अगस्त तक वह राजस्थान में रहेंगे। स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में नामों को रखा जाएगा। उसके बाद जिताऊ कैंडिडेट्स के टिकट फाइनल किए जाएंगे।

मानहानि के मामले को लेकर मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा- संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के डेढ़ लाख पीड़ित हैं, इसमें अधिकांश राजपूत समाज से हैं। मैं अपने बयान पर कायम हूं। मुझे जेल भेजने की तैयारी हो रही है, तो मैं समझूंगा डेढ़ लाख गरीब आदमी जिनसे ठगी हुई है और गजेंद्र सिंह शेखावत के परिवार के लोग मुलजिम हैं, ये मैं बार-बार कह रहा हूं। क्योंकि मामला कोर्ट में है इसलिए ज्यादा कहना उचित नहीं है, पर इतना कह रहा हूं कि मैंने जो कहा वो एसओजी की रिपोर्ट के आधार पर कहा है। एसओजी की रिपोर्ट आई उससे पहले मैंने कभी नहीं कहा। जब ठगी के शिकार लोग मुझसे मिलने आए तो हम भावुक को गए कि लोगों के एक-डेढ़ करोड़ रुपए डूब गए। तो मैंने कहा कि वह (गजेंद्र सिंह) केंद्रीय मंत्री हैं। उनको आगे जाकर उनकी इमदाद करनी चाहिए। उसकी वजह वो कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री मुझे मुलजिम कह रहे हैं। गजेंद्र सिंह शेखावत की गिरफ्तारी के मुद्दे पर गहलोत ने कहा वह काम एसओजी का है, मेरा काम नहीं है।

Share This Article