चतुर्थ नेशनल फिजिकल डिसेबिलिटी क्रिकेट टूर्नामेंट उदयपुर– 2024 के मुकाबले में भाग लेने के लिए बिहार दिव्यांग टीम का प्रशिक्षण शिविर बाढ़ में हुआ आयोजित।
उदयपुर में हौंसले की जंग लड़ेंगे बिहार के दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी
चतुर्थ नेशनल फिजिकल डिसेबिलिटी क्रिकेट टूर्नामेंट उदयपुर– 2024 के मुकाबले में भाग लेने के लिए बिहार दिव्यांग टीम का प्रशिक्षण शिविर बाढ़ में हुआ आयोजित।
पटना/ बाढ़। पटना:चतुर्थ नेशनल फिजिकल डिसेबिलिटी क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 उदयपुर में 15 से 25 अक्टूबर 2024 तक उदयपुर में होना है। इस मुकाबले में भाग लेने के लिए बिहार दिव्यांग क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने बाढ़ में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया। कैप्टन अमित कुमार के नेतृत्व में बिहार दिव्यांग क्रिकेट टीम के सदस्यों ने हौंसले के जंग में उदयपुर में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए कमर कसी है।
डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन फॉर बिहार यानी डीसीएबी के प्रेसिडेंट राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि उदयपुर में आयोजित हो रहे चतुर्थ नेशनल फिजिकल डिसेबिलिटी क्रिकेट टूर्नामेंट उदयपुर– 2024 का आयोजन 15 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2024 में होना है।
जिसमें देश के 25 राज्यों के 400 से अधिक खिलाड़ी भाग लेने वाले हैं। इस प्रतिस्पर्धा में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए बिहार दिव्यांग क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने बाढ़ में आयोजित विशेष प्रशिक्षण शिवर में कोच मोहित कुमार के मार्गदर्शन में भाग लिया। बिहार दिव्यांग क्रिकेट टीम के कप्तान अमित कुमार ने उदयपुर में आयोजित नेशनल टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने का भरोसा दिलाया है।
डीसीएबी के पीआरओ डॉक्टर गणेश दत्त पाठक ने बताया कि विगत दिनों भागलपुर में नेशनल टूर्नामेंट के लिए क्वालीफायर मैच बिहार और असम की दिव्यांग क्रिकेट टीम के बीच हुआ था। जिसमें असम को हराकर बिहार दिव्यांग क्रिकेट टीम ने नेशनल टूर्नामेंट में भागीदारी का सौभाग्य पाया।
Comments are closed.