सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ फोटो लगाने का प्रचलन बढ़ा,वायरल होने की खुमारी में युवाओं में नहीं दिख रहा पुलिस का खौफ
विशेष संवाददाता,भरगामा(अररिया)
भरगामा में पुलिस का खौफ खत्म होते दिख रहा है. खासकर 20 से 25 वर्ष के युवाओं को तो पुलिस का डर है हीं नहीं. यही कारण है कि ये युवा आज कल ऐसा फोटो खीचवा रहे हैं रील्स और वीडियो भी बना रहे हैं जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. ये लोग कभी दारू की बोतलों के साथ फोटो खिंचवाते है तो कभी हाथ में हथियार लेकर फोटो शूट करवाते हैं और इस फोटो को सोशल मीडिया पर अपलोड भी कर देते हैं. सोशल मीडिया पर भी पोस्ट करने से नहीं डरते हैं.
जबकि यह बात उन्हें पता है कि सोशल मीडिया पर कोई भी चीज आपत्तिजनक पोस्ट करने के बाद कार्रवाई होती है. इसके बावजूद पुलिस और लोगों के बीच दहशत फैलाने और अपना कद बड़ा दिखाने के चक्कर में ये युवक सोशल मीडिया पर ये फोटो अपलोड कर देते हैं. ऐसा एक दो नहीं बल्कि दर्जनों मामले भरगामा थाना इलाके से प्रकाश में आया है. जहां देशी कट्टा,जिंदा कारतूस,दारू की बोतलें के साथ युवक का फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अवैध देसी कट्टा के साथ सोशल मीडिया पर वायरल फोटो की जांच में पुलिस जुटी हुई है. तरह-तरह के अवैध हथियार के साथ युवक का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.
हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल फोटो की पुष्टि बिहार न्यूज़ लाइव नहीं करता है. वायरल फोटो में युवक देशी कट्टा अपने हाथों में लिए साफ तौर पर देखा जा रहा है. मालूम हो कि हाल फिलहाल में बीते 10 जून 2024 को किसी संदीप सुमन नामक युवक के फेसबुक आईडी से अवैध देसी कट्टा लहराते हुए फोटो वायरल किया गया था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फेसबुक आईडी पर अवैध देसी कट्टा लहराते हुए फोटो वायरल करने वाला युवक सिरसिया कला पंचायत का निवासी है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है यानि कि पुलिस युवक को पहचान कर गिरफ्तार करने में अब तक नाकामयाब है. बीते 12 जून 2024 को किसी मनीष पासवान नामक युवक के फेसबुक आईडी से अवैध हथियार के साथ एक फोटो वायरल किया गया था.
फेसबुक पर वायरल उस फोटो में तीन युवक कुर्सी पर बड़े हीं आराम से बैठा दिख रहा है. कुर्सी पर बैठे उक्त तीनों युवकों के आगे में लगा एक टेबल पर अंग्रेजी शराब और चखना के साथ एक अवैध पिस्टल,एक देसी कट्टा और 25 जिंदा कारतूस दिखाई दे रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मनीष पासवान नामक युवक के फेसबुक आईडी से अवैध हथियार के साथ पोस्ट किए गए तस्वीर में दिख रहे उक्त तीनों युवक सिमरबनी पंचायत निवासी बताया जाता है. इस मामले में भी पुलिस को अबतक कोई कामयाबी नहीं मिली है. बीते 13 जून 2024 को किसी आशीष राणा नामक युवक के इंस्टाग्राम आईडी से अवैध देसी कट्टा और पिस्टल लहराते हुए कई वीडियो वायरल किया गया था.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आशीष राणा नामक युवक के इंस्टाग्राम आईडी पर अवैध देसी कट्टा और पिस्टल लहराते हुए वीडियो वायरल करने वाला युवक आदिरामपुर पंचायत का रहने वाला बताया जाता है. इस मामले में भी पुलिस उक्त बेखौफ युवकों को पहचान कर गिरप्तार करने में कामयाबी हासिल नहीं कर पायी है. बीते 14 जून शुक्रवार को किसी व्हाट्सप्प अकाउंट से 04 युवकों के द्वारा 02 अवैध देसी कट्टा तथा 04 जिंदा कारतूस के साथ एक वीडियो वायरल किया गया था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो में दिख रहे उक्त चारों युवक आदिरामपुर पंचायत का रहने वाला बताया जाता है. इस मामले में भी पुलिस युवकों को पहचान कर पकड़ने में कामयाबी हासिल नहीं कर पायी है. बीते 14 जून 2024 को किसी व्हाट्सप्प अकाउंट से दो युवकों की तस्वीर वायरल की गई थी. व्हाट्सप्प अकाउंट से वायरल किये गए उस तस्वीर में एक युवक के हाथ में अवैध देसी कट्टा दिख रहा है. वहीं दूसरे युवक के हाथ में भी एक अवैध देसी कट्टा दिख रहा है. जबकि वायरल की गई उक्त तस्वीरों में एक अवैध पिस्टल और 04 देसी कट्टा एवं 14 जिंदा कारतूस भी नजर आ रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार व्हाट्सप्प अकाउंट से अवैध हथियार के साथ वायरल किए गए उक्त तस्वीर में दिख रहे दोनों युवक रघुनाथपुर उत्तर पंचायत का रहने वाला बताया जाता है. इस मामले में भी पुलिस युवकों को पहचान कर पकड़ने में कामयाबी हासिल नहीं कर पायी है. बीते 14 जून 2024 को किसी टुनटुन यादव एवं सुशील मतवाला तथा ब्रह्मदेव चौपाल नामक युवक के फेसबुक आईडी से अवैध हथियार लहराते हुए तस्वीर वायरल किया गया था. सुशील मतवाला नामक युवक के फेसबुक आईडी से वायरल किए गए उक्त तस्वीर में एक अवैध पिस्टल एवं 04 जिंदा कारतूस नजर आ रहा है. जबकि टुनटुन यादव नामक युवक के फेसबुक आईडी से वायरल किए गए उक्त तस्वीर में एक अवैध पिस्टल नजर आ रहा है. जबकि ब्रह्मदेव चौपाल नामक युवक के हाथ में भी एक देसी कट्टा नजर आ रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अवैध हथियार के साथ वायरल किए गए तस्वीर में दिख रहे उक्त तीनों युवक भरगामा थाना क्षेत्र के कुसमौल पंचायत का रहने वाला बताया जाता है. इस मामले में भी पुलिस युवकों को पहचान कर पकड़ने में कामयाबी हासिल नहीं कर पायी है. बीते 14 जून 2024 को किसी ज्योतिष पासवान नामक युवक के फेसबुक आईडी से अवैध हथियार लहराते हुए तस्वीर और वीडियो वायरल किया गया है. ज्योतिष पासवान नामक युवक के फेसबुक आईडी से वायरल किए गए उक्त तस्वीर व वीडियो में एक युवक अपने हाथ में एक अवैध देसी कट्टा लिए हुए गांव में घूम-घूम कर वीडियो बना रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अवैध हथियार के साथ वायरल किए गए उक्त तस्वीर में दिख रहे युवक सिरसियाकला पंचायत का रहने वाला बताया जाता है. इस मामले में भी पुलिस युवकों को पहचान कर पकड़ने में कामयाबी हासिल नहीं कर पायी है. बीते 20 सितम्बर 2024 को किसी छोटू कुमार नामक युवक के फेसबुक आईडी से एक देसी कट्टा के साथ फोटो वायरल किया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वायरल किए गए उक्त तस्वीर में दिख रहे युवक सिमरबनी पंचायत का रहने वाला बताया जाता है. इस मामले में भी अब तक पुलिस युवकों को पहचान कर पकड़ने में कामयाबी हासिल नहीं कर पायी है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त सभी युवकों का देशी कट्टा के साथ वायरल किये गए तस्वीर सभी वरीय पुलिस पदाधिकारी को भी मिल गया है. इस संबंध में फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साह ने बताया कि सूचना मिली है कि अवैध हथियार के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिलहाल पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.
Comments are closed.