बिहार न्यूज़ लाइव वाराणसी डेस्क वाराणसी सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र कपसेठी बाजार स्थित रविवार को समाजवादी पार्टी सेवापुरी विधानसभा कमेटी की ओर से सपा के पूर्व जिला सचिव नसरुल्लाह उर्फ कल्लू नेता के निधन के श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भदोही के सपा विधायक जाहिद बेग ने कहा कि सपा के पूर्व जिला सचिव नसरुल्लाह अंसारी उर्फ कल्लू नेता के सपने को पूरा करना ही समाजवादियों की सच्ची श्रद्धांजलि सभा होगी वह बहुत ही जुझारू साथी थे गांव क्षेत्र के गरीब मजलूम की आवाज उठाते थे अधिकारी कर्मचारी से मिलकर उनकी समस्या को दूर करने का प्रयास करते रहे
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में रोहनिया के पूर्व सपा विधायक महेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने एक करमती योद्धा को दिया ऐसे जुझारू नेता की कमी बराबर गलती रहेगी चुनाव के बारे में जैमिनी स्टार की बात राष्ट्रीय अध्यक्ष तक पत्र के माध्यम से पहुंचते थे कल्लू नेता इसके अलावा सीपीआई के राज्य सचिव फूलचंद यादव ने कहा कि सर्वदलीय दल के नेताओं से अच्छे संबंध रखने वाले सभी के सुख-दुख में शामिल होते थे नसरुल्लाह अंसारी उर्फ कल्लू नेता कपसेठी में सपा नेता के रूप में उनकी पहचान थी यहां सपा का झंडा कल्लू नेता ही लहराते थे इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन विधानसभा महासचिव राजेश यादव एवं अध्यक्षता सपा के विधानसभाध्यक्ष पखंडी बिंद ने किया
इस मौके पर समाजवादी शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष केशनाथ यादव सियाराम केसरी देवेंद्र सिंह लोक दल के पूर्व कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह मुन्ना सलाउद्दीन सहित सैकड़ो समाजवादियों ने पूर्व जिला सचिव के निधन पर श्रद्धांजलि सभा में शोक श्रद्धांजलि अर्पित किया