बिहार न्यूज़ लाइव अररिया डेस्क प्रतिनिधि,भरगामा. भरगामा प्रखंड के शंकरपुर फूटानी हाट (दिनकर चौक) पर यात्री शेड नहीं होने से आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मालूम हो कि इस क्षेत्र के लोगों को इस चौक से हीं थाना,अंचल,प्रखंड कार्यालय सहित विभिन्न बैंक,विभिन्न बाजार तक आने-जाने का सिलसिला पूरे दिन लगा रहता है.
इतना ही नहीं इस क्षेत्र के लोग इसी चौक से अधिकांश सामान खरीद कर ले जाते हैं. इसलिए इस चौक पर लोगों का हमेशा आना-जाना लगा रहता है. बावजूद यहां यात्री शेड तक नहीं है. यात्री शेड नहीं रहने के कारण लोगों को धूप-बर्षा में खुले आसमान में हीं खड़े रहने के लिए मजबूर होना पड़ता है. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी होती है. ऐसी स्थिति में आम लोगों को किसी दुकान का सहारा लेने के सिवा कोई चारा नहीं रह जाता है. कभी-कभी तो उन्हें दुकानदारों की डांट भी खानी पड़ती है.
इस क्षेत्र के लोगों को हो रही इस समस्या को लेकर स्थानीय ग्रामीण आशीष सोलंकी,राजेश सिंह,गौतम सिंह,प्रशांत झा,अमन्त सिंह लालू,अंकित मेहता,सुजीत सोलंकी,राजू यादव आदि ने कहा कि इस चौक पर गाड़ियों का इंतजार करने वाले यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है,इसलिए इस चौक पर यात्री शेड का होना अति आवश्यक है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से यात्रियों की असुविधा को देखते हुए इस चौक पर शीघ्र एक यात्री शेड का निर्माण करवाने की मांग की है. इस बावत बीडीओ शशि भूषण सुमन ने बताया कि फूटानी चौक पर अतिशीघ्र यात्री शेड का निर्माण कराया जाएगा.
Comments are closed.