* सावित्री माता मंदिर में पुरूषों के प्रवेश पर रोक नहीं *
*हिंदूवादी संगठनों ने भी जताया विरोध
* प्रशासन ने आन्दोलन न हो तुरन्त अनुमति दी
बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क: पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) धार्मिक नगरी पुष्कर में इस बार भरने वाले सावित्री माता मंदिर के मेले सभी पुरूष व महिलाएँ मंदिर के दर्शन व पूजा अर्चना के लिए जा सकेंगे । प्राप्त जानकारी के अनुसार गत वर्ष मेले के रात्रि जागरण एवं मंदिर में दर्शन के लिए पुलिस एवं प्रशासन द्वारा पुरूष श्रद्धालुओं को सावित्री माता के लिए रोक लिया गया । बताया गया कि पुरूषों को सावित्री पहाड़ी के नीचे रोके जाने को लेकर इस वर्ष भी संशय के चलते तीर्थ पुरोहित संघ, ब्लॉक कांग्रेस सहित हिंदूवादी संगठनों ने सवाल उठाए है।
जिसमें तीर्थ पुरोहित संघ ट्रस्ट के अध्यक्ष लाडूराम शर्मा एवं पुष्कर ब्लॉक कांगे्रस कमेटी के अध्यक्ष संजय जोशी के नेतृत्व में शिष्टमंड़लों ने उपखंड़ अधिकारी निखिल कुमार पोद्दार से अलग-अलग मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया गया है कि गत वर्ष मेले के दौरान सावित्री माता के दर्शन के लिए जा रहे पुरूष श्रद्धालुओं को पुलिस ने पहाड़ी की तहलटी पर ही रोक दिया था । जिससे श्रद्धालु सावित्री माता के दर्शन नहीं कर सके । इससे उनकी धार्मिक भावना भी आहत हुई। जबकि इस मेले दर्शनार्थी आस-पास के साथ दूर दराज़ से महिलाएँ अपने परिवार के पुरुष सदस्यों के साथ आतीं हैं ।शिष्टमंड़ल ने एसडीओं से इस बार मेले व जागरण में पुरूष श्रद्धालुओं पर रोक नहीं लगाने की पूरजौर मांग करते हुए श्रद्धालुओं के लिए सावित्री माता मंदिर के सुगम दर्शन के माकुल इंतजाम करने का सुझाव दिया है। ज्ञापन देने वालों में पुरोहित संघ के विमल पाराशर, गोविंद तथा ब्लॉक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दामोदर मुखिया, कांग्रेस के प्रवक्ता शरद वैष्णव, जगदीश कुर्डिया, विकास मुखिया आदि शामिल थे।
इधर हिंदूवादी संगठनों ने भी विरोध जताया कर गत वर्ष पुलिस व प्रशासन द्वारा मेले में सावित्री माता के दर्शन करने जाने वाले पुरूष श्रद्धालुओं को पहाड़ी के नीचे रोके जाने को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने हल्का विरोध दर्ज कराया ।संगठन ने कहा कि अगर इस वर्ष पुरूष श्रद्धालुओं को लेकर रात्रि जागरण एवं मेले में माता के दर्शन से रोका गया तो उनके द्वारा आंदोलन किया जायेगा। यह बात विश्व हिन्दू परिषद के जयकुमार रेशु पाराशर ने कही । पाराशर बताया कि प्रशासन द्वारा उनकों मौखिक रूप से कहा गया है कि मेले में इस वर्ष किसी को नहीं रोका जायेगा।
Comments are closed.