बिहार न्यूज़ लाईव अररिया डेस्क: वरीय संवाददाता अंकित सिंह। अररिया। आयुष्मान भारत-पीएम जन आरोग्य योजना एवं सीएम जन आरोग्य योजना विशेष अभियान चलाकर सोमवार को जिले के भरगामा प्रखंड के विभिन्न जन वितरण प्रणाली केंद्रों पर आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। लगभग सभी जन वितरण प्रणाली केंद्रों पर आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। इस संबंध में शंकरपुर पंचायत में जन वितरण प्रणाली केंद्र पर आयुष्मान कार्ड बना रहे गुड्डू कुमार ने बताया कि अभी तक यहां हजारों लोगों का आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन किया गया है। जिन लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाना है,वैसे लोगों को मोबाइल एवं आधार कार्ड लाना आवश्यक है। आयुष्मान कार्ड में वैसे लोगों का हीं नाम जोड़ा जा रहा है,जिनके पास राशन कार्ड है।
लोगों ने जताई खुशी
इस योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन करवाने आई आशा कुमारी,मनीषा कुमारी,भोली देवी,किरण देवी,प्रियंका कुमारी, मो.अस्पाक आदि ने बताया कि वे मजदूरी का कार्य करते हैं। घर परिवार का भरण पोषण बड़ी मुश्किल से होता है। पहले अनेक प्रकार की बीमारी आ चुकी है लेकिन वो इलाज करवाने में असमर्थ थे। लेकिन अब आयुष्मान कार्ड बनने के बाद वे इलाज भी करवा सकते हैं। सरकार ने यह शानदार योजना शुरू की है। पहले गरीब लोग इलाज न करवाने के कारण मर जाते थे। लेकिन अब उन्हें भी जीने की राह दिखाई देने लग गई है। इस अवसर पर सीएसपी संचालक गुड्डू कुमार,राही कुमार के अलावे प्रिंस सोलंकी,अमन्त सोलंकी,अंकित सोलंकी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Comments are closed.