भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव। भाजपा जिला कार्यालय में आज राष्ट्रीय खेल दिवस पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के द्वारा 17 प्रतिभावान खिलाड़ी सम्मानित।
इसकी जानकारी जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी ने दी।
जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा की खेल प्रतिभाओं को तराशने के साथ उनमें निखार लाने को पारपंरिक खेलों को बढ़ावा देने पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि समृद्ध भारत के निर्माण में खेलों का विशेष महत्व है।
राष्ट्रीय खेल दिवस उन सभी खिलाड़ियों की उपलब्धियों का जश्न मनाने का दिन है, जिन्होंने विभिन्न खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है और हमारे भागलपुर सहित देश को गौरवान्वित किया है।भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सोमनाथ शर्मा ने कहा कि बिहार के प्रतिभावान खिलाड़ियों के प्रति बिहार सरकार की उदाशीनता को देखते हुए बिहार के खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाने हेतु भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर भाजपा खिलाड़ी सम्मान समारोह का आयोजन की है।सम्मानित खिलाड़ियों में मनीष कुमार, अमित घोष, आकाश, मो शाकिव, प्रिंस कुमार, दयानन्द कुमार, भीम शेन मुर्मूर,अमि घोष, साजन कुमार, विकास कुमार, सौरभ, मो फजल,पियूष, राजू, अभिषेक,अंशु कुमार क़ो प्रसिस्ती पत्र देकर उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें दिया गया।इस अवसर पर जिला महामंत्री विजय कुशवाहा,सह सयोजक वीरेंद्र राय, गुलाब सिंह,आरती यादव,जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी, सुनीता गोस्वामी, स्वेता सुमन सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Comments are closed.