ये सदी की सबसे भ्रष्टतम सरकार, होनी चाहिए कार्रवाई- शेखावत
* जयपुर में मंत्री राजेंद्र पर ईडी की रेड पर बोले शेखावत
*यादव के ठिकानों पर हुई ईडी की कार्रवाई
बिहार न्यूज़ लाइव जयपुर डेस्क जयपुर/(हरिप्रसाद शर्मा) केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि राज्य की गहलोत सरकार इस सदी की सबसे भ्रष्टतम सरकार है। यदि इस सरकार के खिलाफ कार्रवाई हो रही है तो होनी चाहिए। जनता इसका स्वागत करेगी। शेखावत मंगलवार को जयपुर में आयोजित रोजगार मेला कार्यक्रम के बाद मीडियाकर्मियों से बात कर रहे थे।
राजस्थान के मंत्री राजेंद्र यादव के ठिकानों पर हुई ईडी की कार्रवाई पर पूछे गए सवाल पर शेखावत ने कहा कि ये सरकार अब तक की सबसे भ्रष्टतम सरकार है। ये बात मैं नहीं, इस सरकार के विधायक और मंत्री कह चुके हैं। विधानसभा में भी और उसके बाहर भी कई बार ऐसी बातें कही जा चुकी है। शेखावत ने कहा कि अभी तो शुरुआत है। मेरा मानना है कि ऐसे भ्रष्ट लोगों के खिलाफ निश्चित रूप से कार्रवाई होनी ही चाहिए। भ्रष्टाचार के खिलाफ देश ऐसी कार्रवाई के पक्ष में खड़ा है।
Comments are closed.