बिहार न्यूज लाइव सारण डेस्क: 4 वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम में स्पॉट नामांकन के लिए हजारों की संख्या में पहुंचे छात्र
छपरा सदर जयप्रकाश विश्वविद्यालय में सत्र 2024 – 28 में चार वर्षीय स्नातक कोर्स के लिए नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो गई थी । लेकिन जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत सारण सिवान एवं गोपालगंज जिले में आने वाले करीब तीन दर्जन के आसपास स्नातक पाठ्यक्रम वाले महाविद्यालय में सीटों की संख्या बची रह गई थी। इन सीटों को भरने के लिए जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो परमेंद्र कुमार बाजपेई के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा 28 अगस्त को स्पॉट नामांकन के लिए आवेदन की तिथि निर्धारित की गई है तथा 30 अगस्त तक नामांकन कर लेने का वादा विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा किया गया है। चूकि मात्र एक ही दिन के लिए स्पॉट नामांकन के आवेदन की तिथि निर्धारित की गई थी इसलिए छात्र-छात्राओं का सैलाब विश्वविद्यालय के नवनिर्मित बहुउद्देशीय परीक्षा भवन उमर पाड़ा। छात्रों की संख्या बहुत ज्यादा तथा साइंस, आर्ट और कॉमर्स मिलकर मात्र तीन ही काउंटर पर आवेदन जमा कराया जा रहा था। जिसके चलते छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
*विश्वविद्यालय के टॉप कॉलेज में भी रिक्त पड़े हैं सीट*
यहां बताते चले कि करीब 17 हजार सीटों अभी भी विभिन्न महाविद्यालय में खाली पड़े हैं। विश्वविद्यालय के कॉलेज में रिक्त पड़े सीटों की संख्या जारी की गई है। इसको देखने से यही पता चलता है कि कई प्रमुख कॉलेज में भी अभी 40 से 50% तक सीट विभिन्न विषयों में रिक्त पड़े हुए हैं। विश्वविद्यालय के सबसे महत्वपूर्ण महाविद्यालय राजेंद्र कॉलेज छपरा में 1100 के आसपास सीट आर्ट एवं साइंस में उपलब्ध है ।वही छपरा शहर के राम जयपाल कॉलेज, गंगा सिंह कॉलेज, पीसी विज्ञान कॉलेज, दाउदपुर के नंदलाल सिंह कॉलेज, जगदम महाविद्यालय छपरा, पी एन कॉलेज परसा तथा गंगा सिंह आदि महाविद्यालयो में हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, रसायन शास्त्र, संगीत, दर्शन शास्त्र, भोजपुरी, सोशियोलॉजी आदि विषय में सीट खाली पड़े हैं। फिजिक्स, ज्योग्राफी, हिस्ट्री और साइकोलॉजी में सीट कम है तथा इन्हीं विषयों पर छात्र ज्यादा फोकस किए हुए हैं।
Comments are closed.