बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: छपरा l सोशल मीडिया पर अवैध हथियार प्रदर्शन करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, गिरफ्तार तीनों युवक लगभग 20 वर्ष उम्र के हैं l पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सारण पुलिस को सोशल मीडिया व्हाट्सएप के माध्यम से एक फोटो प्राप्त हुआ, जिसके सत्यापन के उपरांत त्वरित कार्रवाई करते हुए दो युवकों को उनके घर से गिरफ्तारी की गई, और उनके निशान देही पर एक और युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है l
पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अनुसार गिरफ्तार युवक के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और तीन सेट मोबाईल बरामद हुआ है l गिरफ्तार तीनों युवक विकास कुमार पिता गजेंद्र राय,ग्राम प्यारेपुर, थाना बनियापुर, जिला सारण, प्रिंस कुमार, पिता पिंटू सोनी, ग्राम सरैया,थाना बनियापुर तथा रंजन कुमार, पिता स्वर्गीय बलिराम राय, ग्राम खुर्द लौवा,थाना जनता बाजार, जिला सारण के रूप में पहचान की गई है l इस मामले में बनियापुर थाना कांड संख्या 369 /24 दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है l इन युवकों को गिरफ्तारी में पुलिस अवर निरीक्षक टुनटुन कुमार एवं बीगल मुंडा, प्रवर पुलिस निरीक्षक सुमन कुमार एवं बनियापुर थाना कर्मी शामिल थे l
Comments are closed.