बिहार न्यूज़ लाईव अररिया डेस्क: प्रतिनिधि,भरगामा.
भरगामा प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों पंचायत कार्यपालक सहायक का बोलबाला है,जिससे आमलोग त्रस्त है. इसके पीछे मूल कारण है कि पिछले पांच वर्षों से एक हीं स्थान पर उक्त कर्मियों का जमे रहना. उक्त बातें शेखपुरा गांव के आरटीआई कार्यकर्त्ता युवराज कुमार यादव ने कही है. युवराज यादव ने भरगामा प्रखंड क्षेत्र के हरिपुरकला,विषहरिया,नया भरगामा,धनेश्वरी,वीरनगर पश्चिम,रघुनाथपुर दक्षिण,वीरनगर पूरब,खजुरी,सिरसिया हनुमानगंज,खुटहा
बैजनाथपुर,जयनगर,सिमरबनी,शंकरपुर,मनुल्लाहपट्टी,आदिरामपुर,भरगामा,पैकपार,रघुनाथपुर उत्तर,सिरसियाकला,कुसमौल पंचायतों के पंचायत कार्यपालक सहायक के कार्यशैली पर गंभीर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा कि वर्तमान समय में पंचायत कार्यपालक सहायक कार्य कम और दादागिरी ज्यादा करते हैं,अपने आपको सर्वोपरि समझते हैं,बताया कि यहां पंचायत कार्यपालक सहायक के मनमानी के अनुसार हीं काम होता है. बताया कि पंचायत कार्यपालक सहायक को भ्रम हो गया है कि संविधान कि सभी सक्तियां केवल और केवल उनमें हीं समाहित हो गया है.
बताया कि पंचायत कार्यपालक सहायक तथाकथित ठेकेदारों (दलालों) से साँठ-गांठ कर अपने मनमानी की दुकान चलाते हैं. श्री यादव ने आगे बताया कि उक्त पंचायत कार्यपालक सहायक जनता की तो छोड़िये अपने वरीय अधिकारियों की भी नही सुनते हैं,उन्हें भी दिन के उजाले में हीं चुना लगा देते हैं. उन्होंने कहा कि हरेक पंचायत के पंचायत कार्यालय में आरटीपीएस काउंटर खोला गया है,लेकिन इसमें एक भी कर्मी ससमय प्रत्येक दिन उपस्थित नहीं रहते हैं,
जिसके कारण लोगों का जाति,आय,निवास सहित विभिन्न ऑनलाइन आवेदन कार्य प्रभावित होता है. इसकी शिकायत प्रखंड से लेकर जिला अधिकारी तक की गई है,लेकिन अबतक इस ओर कोई सुधार नहीं हो पाया है. श्री यादव ने उच्च अधिकारियों से अतिशीघ्र इस मामले में हस्तक्षेप कर जनता को इन पंचायत कार्यपालक सहायक के गुलामी से मुक्ति दिलाने की अपील की है. जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इस संबंध में उनके द्वारा विभाग से आरटीआई द्वारा सूचना एकत्र की जा रही है. बताया कि अधिक जानकारी के लिए सोमवार को आरटीआई के माध्यम से पंचायती राज विभाग के अधिकारियों से भरगामा प्रखंड के उपरोक्त 20 पंचायतों में पिछले पांच वर्षों से एक हीं स्थान पर कार्यरत पंचायत कार्यपालक सहायक के संबंध में पूछा गया है.