समस्तीपुर: तम्बाकू स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है अपने परिवार वालों को भी तंबाकू की लत से दूर रखें : अवर न्यायधीश
* अनुमंडल विधिक सेवा समिति की ओर से मनाया गया विश्व तंबाकू निषेध दिवस
* जागरूकता कार्यक्रम मे न्यायिक अधिकारीयों ने दिलाई शपथ
बिहार न्यूज़ लाईव समस्तीपुर डेस्क पुष्पांजली सिंह संतोष
दलसिंहसराय (समस्तीपुर ) अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति की ओर से सिविल कोर्ट परिसर मे विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर शुक्रवार को तम्बाकू और तंबाकू युक्त उत्पाद से दूर रहने की शपथ अपर मुख्य न्यायिक दंडधिकारी प्रथम सह सब जज प्रथम कविता कुमारी समेत अपर मुख्य न्यायिक दंडधिकारी तृतीय सह सब जज विवेक चंद्र वर्मा, मुंसिफ स्पर्श अग्रवाल, न्यायिक दंडधिकारी प्रथम श्रेणी निभा आनंद ने संयुक्त रूप से न्यायालय कर्मी, अधिवक्तागण, अधिवक्ता लिपिक, पारा विधिक स्वयंसेवक एवं उपस्थित न्यायर्थियों को तम्बाकू युक्त पदार्थों का सेवन नही करने की शपथ दिलाई । न्यायिक अधिकारी ने कहा की अपने परिवार वालों को भी तंबाकू की लत से दूर रखें। वक्ताओं ने कहा की युवाओं और बच्चों को तंबाकू से बने उत्पादों के सेवन से होने वाली गंभीर बीमारियों जैसे कैंसर, टीवी, ह्रदय रोग आदि से बचाव के लिए जन जागृति लाने पर बल दिया ।
समारोह मे सीरिस्तेदार श्रीराम सिंह , शम्भूनाथ त्रिपाठी , विनोद कुमार महतो , रामानंद चौधरी , मकेश्वर प्रसाद , गंगेश झा , संगीता झा, विशालदीप प्रकाश , नन्द किशोर, चंदन कुमार , मो अली, चन्द्रकेतु कुमार,विजय कुमार , प्रकाश रंजन , चंचल कुमार, विजय सिंह , राम प्रवेश राय , मुन्ना सिंह , हरीश कुमार , प्रतीक कुमार , राजीव , चाँद समेत
अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार पोद्दार समीर महासचिव प्रभात कुमार चौधरी, पूर्व अध्यक्ष नवल किशोर सिंह, अधिवक्ता अमलेन्दु भूषण सिन्हा, कृष्ण कुमार सिंह , राज कुमार प्रसाद, राम सकल महतो, संजय कुमार झा, राम कुमार झा, मानस मोहन झा, नवीन कुमार सिंह, शोभा राय, बालेन्दु कुमार, सुभाष कुमार, राम प्रीत दास, जीतेन्द्र कुमार दास,सुखराम मोची, अनिल कुमार, संतोष कुमार सिंह, सदानन्द सिंह, डॉ राम नारायण ठाकुर, ओम प्रकाश, अनिल नायक, सुनील कुमार सिंह, रामप्रीत दास, हरीचंद्र झा, कुमारी रंभा सिंह, शांति कुमारी, जयकान्त सिंह,शिव कुमार, राज कुमार महतो, यशवंत कुमार , प्रभात कुमार मिश्र, उमेश ठाकुर, राज कुमार प्रसाद, समेत दर्जनों अधिवक्ता मौजूद थे ।
Comments are closed.