नारायणपुर,भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव।रविवार से शहजादपुर पंचायत के नुरूद्दीनपुर काली मंदिर प्रांगण से शनिवार को महारूद्र यज्ञ व शिव महापुराण कथा को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी। जिसमें सैकड़ों कलश यात्री शामिल रहे। कलश मिर्जापुर गंगाघाट पर भरा गया।
गौतम कुमार व सिकंदर मंडल ने बताया कि शनिवार को नौ सौ एक कलश स्थापित कर पूजन किया। रविवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अग्नि प्रज्ज्वलित कर हवनादि प्रारंभ होगा।मुखिया कैलाश कुमार भारती ने बताया कि महाराष्ट्र से पधारे पंडित ललित जी महाराज के मुखारविंद से संध्या पांच बजे से रात्रि आठ बजे तक शिव महापुराण की कथा सुनायी जा रही है।रात्रि में रासलीला का आयोजन किया गया है।
Comments are closed.