आज तो बहनों पर हमला होता है दूर किसी कोने में, मजहब रोता है…
जमालपुर प्रतिमा विसर्जन प्रस्तुत झांकी रहा आकर्षण का केंद्र
बिहार न्यूज़ लाइव मुंगेर डेस्क : जमालपुर प्रतिमा दुर्गा विसर्जन होते-होते शहर वासियों को विशेष संदेश पैगाम दे गया. प्रतिमा में लगी इलेक्ट्रॉनिक सिन खिलान के माध्यम से देश के राजनीतिक कटुता पर प्रहार किया गया है
तो वही देश के महाशक्ति के रूप में उभरने का भी झांकियां प्रस्तुत की गई है जिसमें चंद्रयान की विजय सफलता शामिल है और जी-2 में भारत की मेजबानी.2024 के चुनाव के मध्य नजर भी बड़ी टिप्पणी की गई है. जातीय गणना फेल वा इ सब चुनावी खेलवा.., बताया गया है कि यह दोस्ती नहीं तोडेंगे कुर्सी को लेकर लालू प्रसाद और नीतीश कुमार की गहरी दोस्ती को दर्शाया गया है. वही तेजस्वी कुर्सी का इंतजार कर रहा है.
जबकि राहुल गांधी सारे देश में जनगणना की मांग कर रहे हैं. देश के अन्नदाता किसान की मेहनत का जिक्र किया गया है.झांकी मैं दिखाया गया है कि किसान की मेहनत का जिक्र कौन करेगा गरीब की आखिर फिक्र कौन करेगा मेरा देश बदल रहा है समाज को निगल रहा है. मालूम हो की बड़ी दुर्गा मैं चांदी का ठट्टर प्रदान किया जाता है, लाखों की लागत से रावण वध जैसा कार्यक्रम संपन्न होता है. कल्याणपुर में लाखों की लागत से पंडाल सजाया जाता है. राज्य में एक परिवार तंगी में आकर फांसी से लटक जाता है.
दिखाया गया है. आज तो बहनों पर हमला होता है दूर किसी कोने में, मजहब रोता है मणिपुर हादसा निर्वस्त्र परेड गैंग रेप मर्डर जैसे शर्मसार करने वाले घटना को भी झांकी के माध्यम दिखाया गया है. एक और नारी के रूप में महाशक्ति योग माया का हम पूजा करते हैं इस देश में एक नारी को निर्वस्त्र परेड गैंग रेप मर्डर होता है कैसी यह सोच है यह अपने आप में एक बहुत बड़ा सवाल है!
Comments are closed.