बिहार न्यूज़ लाइव मुंगेर डेस्क: मुंगेर से निरंजन कुमार की रिपोर्ट /सरस्वती शिशु मंदिर लल्लू पोखर में शनिवार को विज्ञान मेला का आयोजन हुआ. मेला का उद्घाटन प्रबंध करनी समिति के सचिव डॉ राकेश मोहन, प्रधानाचार्य जयंत चौधरी, विभाग प्रचारक नवल, अध्यक्ष धनंजय प्रसाद राय, संरक्षक दिनेश, अमरेश कुमार चौधरी,कोषाध्यक्ष विवेकानंद चौधरी सभी विद्वत निर्णायक मंडल शरीर रमन, सुमन, आर बी लाल, बृजेश, किशोर प्रसाद ने संयुक्तरूप से किया.
विज्ञान मेला में बाल वैज्ञानिक भैया बहन ने अद्भुत प्रदर्शन किया. मौके पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य जयंत चौधरी ने बताया कि विज्ञान हमारे जीवन के सभी अंगों से जुड़ा हुआ है.
इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य पवन कुमार ,सुभाष,अनिल, पंकज, निलेश, मनीष, संतोष, संजीव,सभी आचार्य सुनीता आचार्य सुनीता, रितु, शिप्रा,निभा, खुशी, साक्षी मौजूद थे. निर्णायक मंडल द्वारा चयनित भैया बहन प्रथम स्थान पर सुरक्षा सोनम, अमन राज पलक आनंद अतुल कारण,स्वस्तिका ,आयुष ,शिवम, राजदीप, सुरेश राज, प्रतीक,समीक्षा, रौनक, आदित्य, रिया, आयुष शैली कुसुम मान्यता संस्कृति को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में विधायक प्रणव कुमार भी सम्मानित हुए. उन्होंने विद्यालय के आचार्य मौजूद अभिभावको संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के चेतना में वैज्ञानिक सोच होनी चाहिए ताकि देश की तरक्की को हमेशा नहीं उपलब्धियां की मार्ग मिलते रहे.
Comments are closed.