– आधा दर्जन वार्डो में करीब दो सौ घरों में बिजली पानी की आपूर्ति ठप
बिहार न्यूज़ लाइव भागलपुर डेस्क अकबरनगर :
थाना क्षेत्र के खेरेहिया पंचायत के बसन्तपुर गांव में पांचवे दिन भी जले ट्रांसफार्मर को नहीं बदला गया। जिसके कारण आधा दर्जन वार्डो में करीब दो सौ घरों के लोगों को बिजली पानी नसीब नही हो रही है। त्योहारी सीजन में लोगों को बिजली व पानी की सबसे अधिक आवश्यकता होती है।
वार्डो में न तो बिजली मिल रही है और न ही पानी समय से घरो में पहुच रहा है। बिजली नहीं रहने से लोगों के घरों अंधेरा रहता है। बसंतपुर गांव में ट्रांसफार्मर में खराबी होने के कारण पानी नही मिलने से लोगों को शुद्ध पेयजल नसीब नहीं हो रहा है। पिछले पांच दिनों से अकबरनगर सहित आसपास के दर्जनों इलाको में पानी की किल्लत हो गई है। ग्रामीणों ने बताया कि पांच दिन पूर्व ट्रांसफार्मर जला है। शायद ही कोई ऐसा सप्ताह हो जो प्रतिदिन पानी मिलता है।
किसी वार्ड में तो महज दस मिनट तक भी पानी नहीं चलता है। लोगों को निजी जल स्त्रोतों पर निर्भर रहना पड़ रहा है। इस सम्बंध में बिजली विभाग के एसडीओ ने बताया कि ट्रांसफार्मर जलने की सूचना मिली है। विधुत कर्मी को भेजकर ट्रांसफार्मर बदलने को कहा गया है। बुधवार तक इलाके में बिजली बहाल हो जाएगी।
Comments are closed.