फोटो 06 वृक्षारोपण करते डीपीओ
बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: दाउदपुर। जल-जीवन हरियाली योजना के तहत मंगलवार को मांझी प्रखंड के ग्राम पंचायत बलेसरा के अंतर्गत आदर्श उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज कोहड़ा के परिसर में वृक्षारोपण किया गया।
इस दौरान सारण डीपीओ कुंदन कुमार, मांझी पीओ वजनफर उल्लाह, एक्सक्यूटिव ऑफिसर अजय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में मुखिया रिंकू देवी, मुखिया प्रतिनिधि ओमप्रकाश कुशवाहा व विद्यालय के बच्चों के द्वारा चहारदिवारी के किनारे-किनारे सैकड़ों की संख्या में विभिन्न किस्म के वृक्ष लगाए गए। डीपीओ कुंदन कुमार ने बताया कि स्वच्छ वातावरण व पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा जल जीवन हरियाली योजना के तहत सघन वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है।
विद्यालय परिसर समेत सभी सार्वजनिक स्थलों व निजी भूखंड पर भी वृक्ष लगाए जा रहे हैं। पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए वृक्षारोपण व पेड़ों का संरक्षण भी आवश्यक है। मौके पर प्रधानाध्यापक राजीव कुमार शर्मा, फैसलेटर शैलेंद्र शर्मा, सरपंच प्रतिनिधि राज कुमार राय, एई प्रेमचंद, पीआरएस रूपेश कुमार, पंचायत तकनीकी सहायक दिवाकर कुमार व नन्दकिशोर चौधरी, शत्रुध्न गिरी, मनोज राम, अच्छेलाल प्रसाद, डॉ डीके मिश्रा, डॉ. जमीर, राजीव कुमार, निशांत कुमार, सोनू कुमार समेत विद्यालय के बहुत से बच्चे मौजूद थे।
Comments are closed.