बिहार न्यूज़ लाइव मधेपुर डेस्क। जिला संवाददाता रंजीत कुमार
मधेपुरा:भाकपा के राष्ट्रीय सचिव कामरेड अतुल कुमार अंजान की श्रद्धांजलि सभा
मधेपुरा 30 में 2024 ,भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव कामरेड अतुल कुमार अंजान के निधन पर आज यहां गौशाला परिसर में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई l मौके पर इंडिया गठबंधन के नेताओं ने उनके तेल चित्र पर पुष्पांजलि कर उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की l
भाकपा के जिला मंत्री विद्याधर मुखिया की अध्यक्षता में आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए मधेपुरा लोक सभा से इंडिया गठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी डॉक्टर कुमार चंद्रदीप ने कहा कि कामरेड अतुल अंजान के निधन से देश के वामपंथी आंदोलन, किसान आंदोलन को अपूरणीय क्षति हुई है ,देश ने एक प्रखर वक्ता एवं योद्धा को खोया है l
उन्होंने कहा कि उनके अधूरे काम को पूरा कर ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है l
भाकपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रमोद प्रभाकर ने कहा कि कॉमरेड अतुल कुमार अंजान वाम आंदोलन एवं किसान आंदोलन के बड़े नेता थे ,उन्होंने कहा कि वह स्वामीनाथन आयोग के भी किसान प्रतिनिधि के रूप में एकमात्र सदस्य थे ,अपने छात्र जीवन में लखनऊ विश्वविद्यालय के कई बार निर्वाचित अध्यक्ष रहे एवं एआईएसएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रहे lउन्होंने कहा कि वह मुझ जैसे लाखों सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता के आदर्श एवं प्रिय नेता थे l
हमारी पार्टी उनके अधूरे कामों को पूरा करने के लिए संकल्पित है l
बीएनएमयू के पूर्व कुल सचिव प्रोफेसर सचिंद्र महतो ने कहा कि अतुल जी भाषाओं के वक्ता एवं किसान आंदोलन के आधार स्तंभ थे ,उनका निधन भारतीय राजनीति के लिए एक बड़ी क्षति है l
राजद नेता एवं शिक्षाविद राजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि अतुल कुमार अंजान उत्तर भारत के सबसे बड़े कम्युनिस्ट नेता थे, उनका भाषण शोषितों और वंचितों के बीच क्रांति पैदा करता था l
राजद के वरीय नेता एवं मुखिया परमेश्वरी प्रसाद यादव ने कहा कि अतुल कुमार अंजान एक राज नेता के अलावे शिक्षा,साहित्य एवं संस्कृति के क्षेत्र में अभिरुचि रखने वाले एक बड़े शख्सियत
थे l.
प्रोफेसर देव प्रकाश एवं पृथ्वीराज यदुवंशी ने कहा कि अतुल कुमार अंजान वामपंथी आंदोलन के एक बड़ा चेहरा थे, इनका निधन अत्यंत ही दुखद है l
माकपा के वरीय नेता गणेश मानव ने कहा कि अतुल कुमार अंजन किसान मजदूर आंदोलन के बड़े शख्सियत थे, वर्तमान दौर में उनका नहीं रहना देश के लिए अपूरणीय क्षति है l
भाकपा के राज्य परिषद सदस्य शैलेंद्र कुमार ,वरीय नेता रमन कुमार एवं पवन कुमार ने कहा कि हम लोगों के राजनीतिक जीवन में अतुल कुमार अंजन जी का एक बड़ा प्रभाव है जो कभी भुलाया नहीं जा सकता l
राजद के जिला महासचिव नजीरूद्दीन नूरी, वरीय नेता पंकज यादव, पप्पू यादव ,प्रखंड अध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने कहा कि जिनका जन्म हुआ है उनकी मृत्यु निश्चित है परंतु अपने व्यक्तित्व और कृतित्व से जो समाज और देश के हित में जो अपनी भूमिका निभाते हैं वह सदैव ही अमर रहते l
युवा नेता संजीव कुमार छात्र नेता निशांत यादव एवं वसीमुद्दीन उर्फ नन्हे ने कहा कि अतुल कुमार अंजान देश के लाखों नौजवानों के लिए सदैव ही प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे l
श्रद्धांजलि सभा को भाकपा नेता मुकुंद प्रसाद यादव, बाल किशोर यादव, शंभू क्रांति ,उमाकांत सिंह मोहम्मद जहांगीर ,शैलेंद्र कुमार सुमन ,अंबिका मंडल ,मोहम्मद सिराज ,अरुण कुमार शर्मा, मोहम्मद चांद ,मोहम्मद परवेज, राजद नेता केडी यादव, कांग्रेस नेता शशि भूषण मंडल ,दशरथ यादव आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि अतुल कुमार अंजन जैसे महान नेता के रास्ते पर चलकर हीं देश को बचाना संभव है l
Comments are closed.