बिहार न्यूज़ लाईव पुष्कर/अजमेर डेस्क: (हरिप्रसाद शर्मा) तीर्थराज पुष्कर स्थित सैन भक्ति पीठ में गुरुवार को प्रतिवर्ष की भाँति तुलसी विवाह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ मनाई गई । इस अवसर पर सैन भक्ति पीठ के पीठाधीश्वर सैनाचार्य स्वामी अचलानन्द महाराज ने कहा तुलसी हमारे जीवन का दर्शन है । सैनाचार्य ने तुलसी विवाह के महत्व के बारे में भक्तों को बताया कहा कि तुलसी के दर्शन मात्र से हमारे पापों का नाश हो जाता है । मनुष्य भगवान के भोग लगाता है तो भोग में तुलसी अर्पित की जाती हैं । तुलसी बहुत पवित्र मानीं गईं हैं । सालिगराम भगवान की बरात संन्यास आश्रम से बैण्ड बाजों के साथ साथ भक्ति पीठ पहुँचीं । जहां भक्तों ने सैनाचार्य के सान्निध्य में अगवानी की ।
तुलसी विवाह के मुख्य यजमान इन्दौर के संतोष गहलोत , सपत्नी परिवार सहित थे। विवाह के पश्चात सभी को बधाईयॉं बाँटी गई । बाद में लापसी का भोजन प्रसादी सभी को कराया गया । तुलसी विवाह पंडित अम्बाला जोधपुर वालो ने हिन्दू रीति रिवाज द्वारा कराया गया । कार्यक्रम में इन्दौर के ओम प्रकाश सैन, पत्रकार रमेश दरग्डिया, बालाजी, रमेश तिवाड़ी, शिव रत्नू, पत्रकार महावीर सिंह चौहान, मंहत मुन्ना गिरि, कमल सैन, आदि नवयुवक मंडल के पदाधिकारी शामिल हुए ।
Comments are closed.