बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क भेल्दी।।सारण जिले में खेलों को बढ़ावा देने के उदेश्य से सेंट जोसेफ एकेडमी सरायबक्स में अत्याधुनिक तरीके से खेल मैदान तैयार किया गया है जिसका विधिवत उद्घाटन विद्यालय के निदेशक रामकुमार सिंह,प्राचार्या डाॅ.कल्पना क्षेत्री ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
उद्घाटन सभा को संबोधित करते हुए स्कूल की प्राचार्या
डॉ. कल्पना क्षेत्री ने कहा कि यह पहला अवसर है जब सारण जिले में किसी नीजि विद्यालय में खेल एवं खिलाड़ियों के हित में टर्फ ग्राउंड का निर्माण करवाया गया है इसे लेकर खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों में काफी उत्साह है।
इस मौके पर अतिथि के रूप में बिहार भारतोलन संघ के महासचिव डॉ.सुरेश प्रसाद सिंह,ओलंपिक संघ के सचिव सभापति बैठा,कबड्डी संघ के डॉ.हरेन्द्र सिंह,अमरेन्द्र सिंह,सचिव पंकज कश्यप,कुमार कौशलेंद्र,सुशील सिंह,विकास सिंह,हेमंत सिंह,राजेश सिंह,वुशू संघ के सचिव विनय पंडित,शतरंज संघ के मनोज वर्मा,विक्की आनंद,मुकुंद,योग संघ के सचिव यशपाल सिंह,पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय समेत कई शिक्षक व खेलप्रेमी मौजूद थे।सभी अतिथियों को स्वागत स्कूल के निदेशक रामकुमार सिंह व प्राचार्या डॉ.कल्पना क्षेत्री द्वारा पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।
Comments are closed.