तालाब में डूबने से हुई दो बच्चो की मौत,परिजनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल।
:गांव में पसरा मातमी सन्नाटा
बिहार न्यूज़ लाइव मधेपुरा डेस्क जिला संवाददाता रंजीत कुमार. / मधेपुरा में गुरुवार को तालाब के किनारे खेल रहे दो बालक की डूबने से मौत हो गई। घटना उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के पिपरा करौती पंचायत अंतर्गत छर्रापट्टी गांव की है। मृतक की पहचान छर्रापट्टी वार्ड-05 निवासी हीरा यादव के करीब 11 वर्षीय बेटे अवनीश कुमार और मिंटू यादव के 11 वर्षीय बेटे मिथिलेश कुमार के रूप में हुई। घटना के बाद दोनों के घर में मातम पसर गया।
ग्रामीण व रिश्ते में मृतक के चाचा रंजीत कुमार ने बताया कि गुरुवार को दोपहर में उनका भतीजा अवनीश और मिथिलेश बहियार में खेलने गया था। खेलने के दौरान ही दोनों बालक बहियार में मिट्टी काटने से बने गड्ढे में डूब गया। देर शाम तक जब दोनों वापस घर नहीं लौटा तो आसपास और रिश्तेदारों के यहां खोजबीन की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। शुक्रवार को बहियार काम करने गए लोगों ने पानी में दोनों के शव को देखा। इसकी सूचना परिजनों को दी गई।
सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई। काफी मशक्कत के बाद तालाब में डूबे दोनों बालक को नदी से बाहर निकाला गया। उन्होंने बताया कि अवनीश दो भाई में सबसे बड़ा था। वहीं मिथिलेश तीन भाई में सबसे छोटा था।
इधर, मौत की सूचना मिलते ही गांव में सन्नाटा पसर गया है। मौके पर पहुंची उदाकिशनगंज थाने की पुलिस ने दोनों बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेज दिया।