बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: दिघवारा नगर।थाना क्षेत्र के बरुआ पंचायत अधीन रामदासचक गांव में सोमवार को गंगा नदी में नहाने के दौरान एक ही परिवार की तीन किशोर गहरे पानी में समा गए जिसमें से दो किशोरियों की डूबने से मौत हो गई जबकि एक किशोर बाल बाल बच गया।
एक ही परिवार की दो किशोरियों की एक साथ मौत हो जाने से परिजनों में कोहराम मच गया।मृतक किशोरियों की पहचान दिघवारा थाना क्षेत्र के रामदासचक गांव निवासी स्व.सत्येंद्र सिंह की 15 वर्षीया बेटी सोनाली कुमारी और दरियापुर थाना क्षेत्र के ढोंगहा गांव निवासी संतोष कुमार सिंह की 16 वर्षीय पुत्री अनुराधा कुमारी के रूप में हुई है।दोनों मृत किशोरी आपस में रिश्तेदार थी।मिली जानकारी के मुताबिक अनुराधा अपनी मां रूबी देवी के साथ रामदासचक निवासी स्व. सत्येंद्र सिंह के यहां छठ में शामिल होने आई थी।छठ पर्व में सुबह का अर्घ देने के बाद सभी लोग सकुशल घर लौट आए थे।इसी बीच सुबह के साढ़े दस बजे अनुराधा,सोनाली व उसका भाई विक्रम परिजनों को बिना सूचना दिए गंगा नदी में नहाने चले गए।नहाने के दौरान अनुराधा अनियंत्रित होकर गहरे पानी में जा समायी और डूबने लगी,जिसे बचाने सोनाली कूद पड़ी मगर अनुराधा को बचाने के क्रम में वह भी डूबने लगी।
दोनों किशोरियों को डूबता देख विक्रम भी नदी में कूद पड़ा और वह भी डूबने लगा। शोर मचाने पर आसपास के कुछ युवक डूबते किशोर व किशोरियों को बचाने गंगा नदी में कूद पड़े जहां उनकी नजर विक्रम पर पड़ी और उसे सकुशल निकाल लिया गया जबकि दोनों किशोरियां गहरे पानी में जा डूबी।बाद में दोनों को स्थानीय युवकों के सहयोग से खोज निकाला गया और अचेतावस्था में गंगा नदी से निकाली गयी दोनों किशोरियों को प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि दिलीप सिंह, मुखिया अजित कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह व पूर्व मुखिया सुधीर सिंह एवं ग्रामीणों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिघवारा पहुंचाया गया जहां दोनों किशोरियों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
उधर घटना की सूचना मिलने पर सीओ अभिषेक कुमार व अपर थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने अस्पताल पहुंचकर मृतक किशोरियों के परिजनों को सांत्वना प्रदान किया।पुलिस ने दोनों किशोरियों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया।घटना की बाबत पूछे जाने पर सीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि दोनों मृत किशोरियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
परिजनों को नियमानुकूल सरकारी सहायता दिलवाने की प्रक्रिया की जा रही है।उधर अस्पताल पहुंचे मृत किशोरियों के क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया था।परिजन रोते बिलखते अपनी किस्मत को कोसते हुए छठी मईया से अपनी शिकायत कर रहे थे।हर किसी का रोते रोते बुरा हाल था।
Comments are closed.