बिहार न्यूज लाइव अररिया भरगामा। प्रखंड स्थित रेणु साहित्य परिसर में आयोजित भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की 96वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाई गयी। जिसकी अध्यक्षता अजय अकेला ने की। मौके पर पूर्व जिला पार्षद सत्य नारायण यादव ने चंद्रशेखर के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के पश्चात उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया वे भारतीय राजनीति के युग पुरुष थे।
उन्होंने जिंदगी के आखरी तक समतामूलक समाज निर्माण की लड़ाई लड़ते रहे। फ्रेंड्स ऑफ आनंद के प्रदेश अध्यक्ष अजय अकेला ने कहा,श्रद्धेय चंद्रशेखर एक व्यक्ति नहीं,बल्कि एक विचारधारा का नाम है। वे युवा तुर्क नेता और तीखे तेवरों के लिए मशहूर थे।
नागेश्वर कमल ने चंद्रशेखर को समाजवादी आंदोलन की अंतिम कड़ी बताया। समारोह में संत भुवनेश्वर दास,पूर्व सरपंच भुवनेश्वर यादव,सदानंद दास,शशिकांत मिश्र,पृथ्वी चंद मंडल,बासुदेव ठाकुर,राजेंद्र मंडल,राजेंद्र यादव,विद्यानंद यादव,अरविंद पासवान,दिलीप पासवान,सदानंद मेहता,रामचंद्र मेहता,सुमन ठाकुर,भवेश ठाकुर के अलावा मनीष यादव,चुनचुन,नवीन आदि ने भी अपनी श्रद्धांजलि निवेदित किया।
Comments are closed.