सिवान: केंद्रीय मंत्री और रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस को जान से मारने की धमकी मिलने पर सिवान RLJP जिलाध्यक्ष सूरज गुप्ता ने कहा कि मै इसका घोर निन्दा करता हु, मंत्री जी को धमकी देने वाले यह ना समझे की वह अकेले है, उनके साथ पूरे बिहार RLJP कार्यकर्ता एवं बिहार की जनता उनके साथ मजबूती से खड़ी है।कल केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस को जान से मारने की धमकी मिली थी. दिल्ली में निजी फोन पर करीब 12 बजे उन्हें धमकी दी गई. कहा गया है कि धमकी देने वाले ने फोन पर कहा है कि आप चिराग पासवान के खिलाफ बोलते हैं, आपको हाजीपुर घुसने नहीं देंगे. आपको बर्बाद कर देंगे, कालिख पोतेंगे।
पशुपति पारस ने इसकी सूचना पार्लियामेंट थाना में की है. साथ ही अमित शाह को पूरे मामले को लेकर चिट्ठी भी लिखी है।
पशुपति पारस ने कहा, किसका हाथ है इन सबसे के पीछे ये तो सब जानते ही है. मेरे केंद्र में मंत्री बनने से पहले कई को जलन है. एक दूसरे जगह का संसद मेरे हाजीपुर आता है और कहता है कि ये मेरी कर्म भूमि है. मेरे सुख से चिराग को जलन है।