*ईआरसीपी पर हंगामा, नेता प्रतिपक्ष ने सरकार से एमओयू पर जवाब मांगा
*बिना बहस जीएसटी संशोधन बिल बिना बहस पारित
*विधानसभा अध्यक्ष ने आधे घंटे सदन की कार्यवाही की स्थगित
बिहार न्यूज़ लाइव जयपुर डेस्क जयपुर/(हरिप्रसाद शर्मा) ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ईआरसीपी) पर एमओयू के मामले में सरकार से जवाब की मांग करते हुए कांग्रेस सदस्यों ने सदन में हंगामा और नारेबाजी की।
हंगामे के बीच जीएसटी संशोधन बिल बिना बहस पारित किया गया। जल प्रदूषण रोकने के लिए कानून बनाने का शासकीय संकल्प भी पारित हुआ। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को 1 बजकर 4 मिनट पर आधे घंटे के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।
शून्यकाल की कार्यवाही खत्म होते ही नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने ईआरसीपी पर सदन के बाहर फैसला करने को लेकर मुद्दा उठाया।
प्रतिपक्षके नेता जूली ने कहा कि सदन चल रहा है, पूरे मंत्रिमंडल की सामूहिक जिम्मेदारी होती, ऐसे समय ईआरसीपी का एमओयू किया है। सदन को अवगत नहीं करवाया गया। इस पर विधानसभा के अध्यक्ष देवनानी ने टीकाराम जूली ने जब उन्हें आगे बोलने की अनुमति नहीं दी तो नाराज कांग्रेस सदस्यों ने वेल में आकर नारेबाजी शुरू कर दी।
Comments are closed.