बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क अमनौर
उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने कहा चार चरण की चुनाव सम्पन्न हो चुका है।तीन चरण का चुनाव अभी बाकी है।चारो तरफ एक ही नारा गुंज रहा है फिर एक बार मोदी सरकार ,अबकी बार चार सौ पार, विपक्ष कहता है ये चार सौ पार चार सौ पार क्या है,?जनता जबाब देती है उनको ! जो राम को लाये है हम उनको लाएंगे।बिहार के लोग भी शायद ऐसा ही सोचते है।है न?
शुक्रवार को सारण के सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी के पक्ष में अमनौर के धरहरा कला में चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए कही।उन्होंने सर्व प्रथम भारत माता की जय से सम्बोधन की शुरुआत किया। उन्होंने बाबा हरिहर नाथ व अम्बिका भवानी के पवित्र धरती पर उपस्थित जनमानस को नमन बन्दन किया।उन्होंने कहा आज बहुत पवित्र दिन है।बिहार जानकी जी के जन्म स्थली है उनकी अवतरण दिवस पर अयोध्या से यहा आना गौरव की बात है।उन्होंने कहा जिसके हृदय में राम है उनके मन मे एक ही बात है।कांग्रेस राजद पर हमला बोलते हुए कहा ये लोग सत्ता प्राप्त करने के लिए जातियों में बाटते है नक्सलवाद को बढ़ाकर अराजकता बढ़ाकर सत्ता प्राप्त करना चाहते है।हमारे लिए तो राम की भक्ति है।पूरा देश कह रहा है ।जो राम को लाये हम उनको लाएंगे।उन्होंने कहा छपरा की धरती पूर्व राष्ट्रपति राजेन्द्र बाबू जय प्रकाश नारायण की पवित्र धरती है।
इस बिहार को विपक्ष कहा पहुँचा दिया।बिहार पहचान के लिए तरस रहा था।यहा अपराध लूट हत्या का बाजार था।इसी तरह यूपी का भी हाल था आपने देखा मेरी सरकार बनते ही अपराधी माफियाओ को कहा पहुँचा दिया।उतर प्रदेश में अब हर त्यव्हार बढ़िया से मनाया जाने लगा है अन्यथा पहले हर त्यव्हार में दंगा भड़काने का काम करते थे। सभी अपराधी को सरातल में पहुँचा दिया।विपक्ष पर हमलावर दिखे।उन्होंने कहा भारत डिजिटल युग मे पहुँच चुका है।यहा के विपक्ष लालटेन युग मे पहुचाना चाहती है।
उन्होंने लालू यादव को स्वस्थ्य रहने की कामना किया।कहा वे कहते है पिछड़ो दलितों का आरक्षण मुस्लिमो को देना चाहती है।विपक्ष धर्म के आधार पर आरक्षण लागू करना चाहती है।
उन्होंने विपक्ष पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि पाकिस्तान से इतना ही प्रेम है तो वहां चले जाएं।राहुल जी कहते है गरीबी एक झटके में दूर कर देंगे,इनकी दादी इंदिरा जी भी यही नारा लगाई थी।भाजपा सांसद सह भाजपा प्रत्यासी राजीव प्रताप रूडी ने कहा की क्या मै बहुत प्रतिभावान हूँ, क्या मै बहुत पढ़ा लिखा हूँ, क्या मै कामयाब हूँ, इस सारण की धरती के लोग मुझे आशीर्वाद क्यों दिया. ज़ब पटना मे एक कार्यक्रम मे गिरिराज बाबू ने मेरे लिए अपनी कुर्सी छोड़ दी और कहा की रूडी जी आप यहाँ बैठ जाइये जो की आज के समय मे कोई अपनी कुर्सी नहीं छोड़ता, लेकिन गिरिराज भाई ने मेरे लिए अपनी कुर्सी छोड़ दिया. मै अपने राजनीती जीवन मे काफ़ी पीछे रहता हूँ. पिछले चालीस वर्षो की राजनीती जीवन मे हूँ. आगे उन्होंने कहा की 26 साल की उम्र मे इस तरैया की जनता ने मुझे अपना आशीर्वाद देकर विधानसभा भेजनें का काम किया.
लोग कहते है की मै लालू जी से हार गया लेकिन मै कहता हूँ की मै लालू को हरा चुका हूँ. ज़ब लालू जी 1996 मे बिहार के मुख्यमंत्री थे और उनके चार चार विधायक सारण मे थे तब उस समय सारण की जनता ने मुझे जीताकर सांसद बनाया. मुझे हराने के लिए लालू जी की पत्नी, समधी, बेटी,के साथ उनका पूरा खानदान चुनाव मे अपनी एड़ी चोटी लगा दिए लेकिन मुझे कोई नहीं हरा पाया।1990 से सारण की जनता का आशीर्वाद मुझपर बना हुआ है। वहीं उन्होंने छपरा मे दक्षिण भारत का सबसे बड़ा हवाई अड्डा बनाने की बात कही।आगे उन्होंने योगी आदित्य नाथ के बारे मे कहा की योगी जी ने जयप्रकाश नारायण के गाँव सिताब दियारा को डेढ़ सौ करोड़ देकर बचाने का काम किया।अंत मे रूडी ने बिना रोहिणी का नाम लिए कहा की मेरे खिलाफ जो चुनाव लड़ रहे है उनके विरुद्ध पटना हाई कोर्ट मे याचिका दायर हों गया है।
साथ ही उन्होंने कहा की राजद के समर्थको के लिए कहा की आप राजद को वोट दीजिये लेकिन सिंगापुर का एक टिकट जरूर मांग लीजियेगा।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा लालू यादव तो बिहार को बर्बाद करके जंगल राज बना दिए थे बिहार में अपराधियों का बोल बाला था जो हमलोग की सरकार समाप्त किया।वही लालू यादव बोल रहे है की पिछड़ों व अति पिछड़ों का आरक्षण समाप्त करके मुस्लिमो को दे देना चाहिए।जो मुस्लिमो के लिए हिंदुओ आरक्षण छीनना चा रही है।जो हमलोग होने नही देंगे। रूडी के लिए देश द्रोही एवं पाकिस्तान परस्त लोगो से वोट नही मांगना है
वह वोट राजद के लिए छोड़ देना है।राजद हिंदुओ को मुस्लिम बनाने जा रहे है। सबका वोट छीनने में लगे है।उक्त मौके पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह,पूर्व मुख्यमंत्री रेणु देवी, एम. एल. सी सचिदानंद राय,भाजपा विधायक कृष्ण कुमार सिंह मंटू, जनक सिंह, सी एन गुप्ता,जदयू के जमुई श्रीयेसी सिंह,विधायक बिहार सरकार के पूर्व मंत्री चंद्रिका राय,जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह,पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी,प्रदेश के उपाध्यक्ष मुनेश्वर चौधरी,भाजपा नेता राकेश सिंह,युवा नेता युवराज सुधीर सिंह,मंडल अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह समेत हजारों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
Comments are closed.