वाराणसी:अपर आयुक्त (प्रशासन) संदीप कुमार गुप्ता हुए सेवानिवृत्त

Rakesh Gupta

काशी में कार्य करना अपने आप में परमात्मा का आशीर्वाद होता: मंडलायुक्त

एसबी संवाददाता/रंजीत कुमार सिंह

वाराणसी। अपने प्रशासनिक दायित्वों का सकुशल निर्वहन करने के उपरांत आज जनपद में अपर आयुक्त (प्रशासन) संदीप गुप्ता सेवानिवृत्त हुए। सेवानिवृत्ति कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने श्री गुप्ता को सरल, हँसमुख, मृदुभाषी व सहज भाव का धनी बताते हुए कहा कि पिछले दस महीने के कार्यकाल के दौरान उन्होंने कभी भी किसी कार्य के लिए ना नहीं कहा। सभी को इससे सीख लेनी चाहिये की कभी भी किसी कार्य के लिये त्वरित प्रतिक्रिया देने से बचते हुए पहले उस कार्य को करने का प्रयास करना चाहिये यही सफलता की कुंजी है। उन्होंने बताया की अपने अच्छे व कुशल कार्यों के वजह से उनको प्रदेश के सभी प्रमुख जिलों में सेवा करने का मौका मिला।

 

मंडलायुक्त ने कहा कि सरकारी नौकरी में जनसेवा अपने आप निहित होती। हम सभी जरूरतमंद की मदद करते हुए अपने कार्य के प्रति ईमानदार रहते हुए पुण्य भाव प्राप्त कर सकते हैं। सेवानिवृत्ति के समय खुद में संतुष्टि का भाव तभी आयेगा जब सेवाकाल में पूरे मनोयोग तथा परोपकार भावना से कार्य किये गये होंगे।

 

सेवानिवृत्ति कार्यक्रम में अपर आयुक्त संदीप कुमार गुप्ता द्वारा मंडलायुक्त के प्रति आभार जताते हुए उनके कार्य कुशलता, उनके सरल स्वभाव तथा हमेशा उपलब्ध रहने की प्रशंसा करते हुए कहा गया की यह भी अपने आप में संयोग है की उनकी पहली पोस्टिंग 28 दिसंबर 1993 को नायब तहसीलदार के पद पर वाराणसी से ही शुरू हुई और वहीं से सेवानिवृत्त भी हो रहे।

 

सेवानिवृत्ति कार्यक्रम में वर्तमान में दोनों अपर आयुक्त सुभाष चंद्र, राकेश गुप्ता द्वारा अपने विचार रखते हुए बिजनौर में तीनों लोगों के एक साथ कार्य करने का वाक्या भी सुनाया गया।

 

कार्यक्रम में कमिश्नरी कार्यालय के सभी अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे तथा सभी ने सेवानिवृत्ति पर अपर आयुक्त के भविष्य के लिये शुभकामनायें प्रेषित कीं।

Share This Article