*फर्जी अधिवक्ताओं के खिलाफ कचहरी में चला अभियान*
*पहले दिन संदिग्ध अधिवक्ताओं को चेतावनी देकर छोड़ा गया*
वाराणसी|वृहस्पतिवार को दीवानी कचहरी से लगायत कलेक्ट्रेट में फर्जी अधिवक्ताओं के खिलाफ अभियान चला|जांच के नाम पर फर्जी अधिवक्ताओं में हडकंप मचा रहा। कचहरी से लगायत कलेक्ट्रेट में जांच के भय से कथित अधिवक्ताओं में कमी देखी गई,कथित फर्जी अधिवक्ता कचहरी नही के बराबर आय।
जांच के दौरान बहुत से ऐसे अधिवक्ता मिले जिनके पास बार कौंसिल उत्तर प्रदेश का पंजीकरण प्रमाण पत्र और सीओपी मौके पर साथ में नही रखे थे ।मोबाइल में फोटो खींच कर रखे थे उन्हें सख्त चेतावनी दी गई कि अपने पास बार कौंसिल का पंजीकरण सर्टिफिकेट और सीओपी कार्ड जरूर रखें। जांच में बहुत से लाॅ इन्टर्न छात्र मिले जो काला कोर्ट और बैंड लगाये हुए थे उन्हें जांच कमेटी द्वारा सख्त हिदायत दिया गया। ऐसा करना बिना पंजीकरण और सीओपी के दण्डनीय अपराध है और भविष्य में यदि इसकी पुनरावृत्ति करते हुए लाॅ इन्टर्नशीप करने वाले छात्र कचहरी में प्रैक्टिस करते हुए पाये जाते हैं तो बार संघ द्वारा एफआईआर दर्ज करवाया जायेगा।
जांच में अधिवक्ता गौतम कुमार झा,राजेन्द्र प्रसाद पाठक,कल्पना पटेल,सूर्यभान सिंह,मीरा यादव,जयश्री पाठक,सुनन्दा सहाय,सुनीता पाण्डेय,संजीव श्रीवास्तव आदि अधिवक्ता शामिल रहे|
Comments are closed.