Bihar News Live
News, Politics, Crime, Read latest news from Bihar

वाराणसी:संस्कृत विद्यालयों और चिकित्सालयों में निशुल्क भोजन व्यवस्था का प्रधानमंत्री आज करेंगे शुभारंभ

81

- sponsored -

संवाददाता/गौतम कुमार झा

वाराणसी| संस्कृत विद्यालयों और प्रमुख चिकित्सालयों में श्री काशी विश्वनाथ ट्रस्ट द्वारा निशुल्क भोजन व्यवस्था के द्वितीय सफल ट्रायल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के सम्मानित सदस्य पं० दीपक मालवीय जी, प्रो० ब्रजभूषण ओझा जी, पं० प्रसाद दीक्षित जी एवं न्यास परिषद् के अधिकारियों द्वारा सभी व्यवस्थाओं का विस्तृत निरीक्षण किया गया।

 

यह योजना माननीय प्रधानमंत्री महोदय द्वारा 22 फरवरी 2024 को स्वतंत्रता भवन सभागार, बीएचयू में की गई उस महत्वपूर्ण घोषणा का हिस्सा है, जिसमें कहा गया था कि सभी विद्यालयों के बच्चों और अस्पतालों में तीमारदारों को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट की ओर से निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।

 

इस संकल्प को पूरा करने के लिए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ने गोदौलिया स्थित जम्मू कोठी में विशेष रूप से बनाये गये अन्नक्षेत्र में एक सात्विक सनातन रसोई का निर्माण कराया है।

रसोई का संचालन नाट्यकोटम संस्था द्वारा किया जाएगा, जो पहले से ही मंदिर परिसर स्थित अन्नक्षेत्र में भोजन का निर्माण कर रही है। इस संबंध में नाट्यकोटम संस्था और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के बीच विशेष अनुबंध किया गया है। उच्चस्तरीय विशिष्ट क्षमता वाले उपकरण नाट्यकोटम क्षेत्र की मातृसंस्थान कोविलुर मठ द्वारा देश एवं विदेश के निर्माताओं से मंगवाए गए हैं, जिससे रसोई की उत्पादन क्षमता को बढ़ाया जा सके।

 

इसके अलावा, दैनिक भोजन सामग्री और परिवहन की व्यवस्था श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा सुनिश्चित की गई है। मंदिर न्यास के पास पहले से ही दो महिन्द्रा डीआई वाहन भोजन पहुंचाने के लिए उपलब्ध हैं। इसके अतिरिक्त, आईडीबीआई बैंक द्वारा सीएसआर मद के अंतर्गत 22 जुलाई 2024 को पांच वाहन भी दिए गए हैं, जो इस योजना के क्रियान्वयन में सहायक होंगे।

दिनांक 16 अक्टूबर 2024 को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के सम्मानित न्यासी गण से परामर्श के आधार पर शुभ मुहूर्त में उन्हें आमंत्रित कर मंदिर की नवीनीकृत पाकशाला में चूल्हा पूजन एवं श्री विश्वेश्वर तथा माता अन्नपूर्णा की आराधना के साथ भोजन निर्माण का सफल ट्रायल संपन्न किया जा चुका है।

आज भोजन वितरण का द्वितीय सफल ट्रायल इस योजना को सतत रूप देने की प्रक्रिया का अगला चरण है।
इसी वर्ष चैत्र नवरात्रि के दौरान, 9 अप्रैल 2024 से वाराणसी स्थित कैंसर उपचार संस्थान और अन्य प्रमुख चिकित्सालयों के लिए पैक्ड भोजन का वितरण पहले ही शुरू किया जा चुका है। यह व्यवस्था भर्ती रोगियों के तीमारदारों के लिए की गई थी, जिससे उन्हें भोजन की चिंता न करनी पड़े।

जम्मू कोठी स्थित नवीनीकृत रसोईघर की क्षमता को बढ़ाकर अब 5000 से 6000 व्यक्तियों का भोजन एक साथ बनाने की योजना है, जिससे अधिकतम लोगों तक पहुंच सुनिश्चित की जा सके।
मंदिर न्यास के प्रस्ताव पर संस्कृत विद्यालयों से प्राप्त मांग के अनुसार विद्यार्थियों को एवं विभिन्न अस्पतालों में तीमारदारों को ज़्यादा संख्या में भोजन उपलब्ध कराने की इस योजना का शुभारंभ 20 अक्टूबर 2024 को माननीय प्रधानमंत्री जी के वाराणसी आगमन के दिन द्वारा करने का निर्णय लिया गया है।

आज के सफल ट्रायल के अंतर्गत, सभी विद्यालयों और चिकित्सालयों को भोजन प्रेषित किया गया, जिससे योजना के सफल ट्रायल प्रारंभ हो गया है। आज प्रातः काल वेला में माननीय प्रधानमंत्री, भारत सरकार की घोषणा के द्वारा न्यास के सम्मानित सदस्यों की उपस्थिति में अन्न सेवा योजना का पूर्ण रूप से शुभारम्भ किया जायेगा।

 

यह योजना न केवल विद्यार्थियों और तीमारदारों के लिए भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित करेगी, बल्कि समाज में सहयोग और समर्पण की भावना को भी बढ़ावा देगी। दिनांक 20 अक्टूबर को प्रथम चरण में लगभग 3000 लाभार्थियों को भोजन वितरण से प्रारंभ कर यह योजना 5000 तक लाभार्थियों को भोजन उपलब्ध कराने हेतु लक्षित है। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा नाट्यकोटम संस्था के सहयोग से यह योजना लागू की जा रही है। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास का लक्ष्य है कि सामाजिक प्रकल्पों के माध्यम से जरूरतमंदों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाया जा सके। श्री विश्वेश्वर महादेव की कृपा से न्यास सनातन सेवा हेतु सतत नवीन प्रकल्प प्रारंभ कर रहा है।

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- sponsored -

- sponsored -

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More