कोलकाता घटना को लेकर मधेपुरा में विभिन्न संगठनों निकाला कैंडल मार्च।
बिहार न्यूज़ लाईव मधेपुरा डेस्क: जिला संवाददाता रंजीत कुमार
कोलकाता के आरजी कर कॉलेज में महिला ट्रेनी डॉक्टर कांड से देश उबाल में है। पूरे देश में लोग इस विभत्स घटना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी क्रम में रविवार की शाम मधेपुरा में लायन्स क्लब मधेपुरा, आइएमए, रोटरी क्लब, मधेपुरा चेम्बर आफ कामर्स, आइडीए, लैब टैक्नीशियन एसोसिएशन एवं एम आर एसोसिएशन सहित अन्य संघटनों के आह्वान पर कैंडिल मार्च निकाला गया।
मौके पर मौजूद विभिन्न संघटनों के सैकड़ों लोगों ने हाथों में कैण्डल जलाकर जिला मुख्यालय के पुर्णिया गोला से कालेज चौक तक लगभग 2 किलोमीटर का मार्च किया। लोगों ने कहा कि यह घटना दिल दहला देने वाली है। इस अमानवीय घटना की जितनी भी निंदा की जाय कम है। इस कांड में शामिल लोगों को बिना किसी लीपापोती के सरकार अविलंब फांसी की सजा दिलवाये। कैंडिल मार्च में शामिल कई संगठनो के लोगों ने कहा कि देश में चिकित्सकों की सुरक्षा के लिए सीपीए कानून लाने की जरूरत है। बंगाल में जहाँ एक तरफ महिला मुख्यमंत्री हैं वहाँ अगर महिलाओं के साथ इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है तो यह वहाँ की सरकार की नाकामी को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि जबतक पीड़िता के परिजनों को न्याय नहीं मिलेगा हमारा संघर्ष जारी रहेगा।
Comments are closed.