*राम लल्ला मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में धार्मिक नगरी
* पवित्र पुष्कर सरोवर की पुलिया पर पालिका द्वारा की जायेगी आतिशबाजी
बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) तीर्थ नगरी पुष्कर में श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष में स्थानीय श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति द्वारा विभिन्न धार्मिक आयोजन किया जाएगा । यह जानकारी देते हुए नन्दकिशोर पाराशर “भोम्या “ ने बताया कि धार्मिक पुष्कर नगरी में 16 जनवरी से 22 जनवरी तक श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के तत्वाधान में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ।
16 जनवरी को ब्रह्म चौक में शाम को 7:00 बजे भव्य भजन संध्या प्रभु श्री राम के नाम होगी ।17 जनवरी को मेला ग्राउंड से दोपहर 2:00 बजे दो पहिया वाहन राम यात्रा निकाली जाएगी ।18 19 व 20 जनवरी को सुबह 6:30 बजे प्रभात फेरी रामधुनी निकाली जाएगी । इसके अलावा 21 जनवरी को वराह घाट चौक प्रातः 9:00 बजे अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया जाएगा तथा 22 जनवरी को सुबह 8:30 बजे जाट विश्राम स्थली से गायत्री शक्तिपीठ तक श्री राम भव्य शोभा यात्रा एवं कलश यात्रा निकाली जाएगी ।
भोम्या ने बताया कलश यात्रा में 1100 महिलाएं कलश लेकर निकलेगी प्रातः 11:00 से 1:30 बजे तक ब्रह्म चौक में सामूहिक सुंदरकांड पाठ वराह घाट चौक में दोपहर 2 से 4 बजे तक भजन रसपान ब्रह्म घाट पर दोपहर 3 से 5:30 बजे तक भजन सरिता शाम 6:00 बजे पवित्र सरोवर के समस्त बावन घाटों पर महा आरती एवं दीपदान तथा सांय 6 बजे बड़ी पुलिया पर नगर पालिका की तरफ से भव्य आतिशबाजी की जाएगी।
Comments are closed.